New Detc office Jind : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शुक्रवार को आबकारी और कराधान विभाग (Exise office) के नए पांच मंजिला भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस निर्माण कार्य पर लगभग सात करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
यह भवन हुड्डा ग्राउंड में BSNL के कार्यालय के पास बनाया जा रहा है। इसके लिए 2210 वर्ग गज जगह में निर्माण शुरू हुआ है। भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद के विकास को लेकर कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है।

उनके निर्देशों पर ही शहर को पार्किंग की समस्या से निदान दिलवाने के लिए गुरूद्वारा के निकट खाली पड़ी जमीन को समतल बनाने का कार्य शुरू हुआ है। इसके अलावा अब आबकारी और कराधान विभाग को नए पांच मंजिला भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।
अब तक आबकारी और कराधान विभाग (Detc office) अलग-अलग चल रहे थे। इस भवन का निर्माण पूरा होने पर दोनों विभाग एक ही स्थान पर आ जाएंगे। आबकारी विभाग डीएआरडीए में चलाया जा रहा है जबकि कराधान विभाग लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर चल रहा है। इस भवन के बनने से दोनों विभाग एक ही भवन में शिफ्ट होंगे।
Detc office jind : आबकारी एवं कराधान विभाग चल रहे थे अलग अलग
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा (Deputy speaker Dr krishan midha) ने बताया कि डीआरडीए में चल रहे आबकारी विभाग का भवन जर्जर हालात में होने के कारण कई बार अधिकारियों ने कार्यालय के निर्माण के लिए पत्र भी लिखा और मुलाकात भी की थी।

अब दोनों ही विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को संयुक्त भवन मिलेगा। नए भवन में विभागीय अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों व आगंतुकों के बैठने की भी बेहतर व्यवस्था होगी। वेटिंग एरिया का भी इसमें प्रबंध होगा। इसके अलावा इसमें कॉन्फ्रेंस हॉल, अधिकारियों के कक्षों के अलावा रिकॉर्ड रूम, सेंट्रल कंप्यूटर लैब, ऑडिट पार्टी के लिए कक्ष, कोर्ट रूमए कैंटीन एवं जब्त किए जाने वाले सामान के लिए स्टोर की भी व्यवस्था होगी।
इसमें प्रत्येक तल के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। इस भवन के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था होगी। वित वर्ष में ही आबकारी एवं कराधान विभाग का अपना संयुक्त कार्यालय होगा। भवन वातानुकुलित और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।