Uchana bus stand start : दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित उचाना बस स्टैंड के अंदर से बसों का आवागमन अब शुरू हो गया है। जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने नरवाना रूट के सभी चालक-परिचालकों को आदेश जारी कर दिए हैं कि बसों को उचाना बस स्टैंड के अंदर से ले जाया जाए। शुक्रवार को रोडवेज की बसें उचाना बस स्टैंड के अंदर से होकर गई।
बसों का आवागमन सुनिश्चित करवाने के लिए अड्ड्डा इंचार्ज जयपाल, निरीक्षक वीरेंद्र सिवाच, राजकुमार, सतपाल, भरत सिह , बृजेंद्र के अलावा चालक परिचालक विनोद, रविंद्र, देवेंद्र भी मौजूद रहे। इस दौरान समाज सेवी अजीत, राजेंद्र, राजेश, संदीप ने बस स्टैंड के अंदर से बसों के आवागमन से खुशी मनाते हुए मिठाई बांटी।
बताते चलें कि उचाना को साल 1995 में बस अड्डे (uchana bus stand history ) की सौगात मिली थी। बस अड्डा बनकर तैयार भी हो गया था लेकिन बसें इसके अंदर नहीं जा रही थी। रेलवे रोड और लितानी रोड की तरफ जाने वाले रास्ते के पास ही सभी बसें रूकती हैं। यात्रियों को बस स्टैंड के बाहर हाइवे पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता था।

प्राइवेट, PRTC की बसें भी जाएंगी Uchana bus stand के अंदर
इससे गर्मी, सर्दी और बारिश के सीजन में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यात्रियों ने मांग भी की थी कि बस अड्डे को शुरू किया जाए, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant chautala) ने भी तत्कालीन महाप्रबंधक को आदेश जारी कर बस अड्डा जल्द शुरू करवाने और बसों को इसके अंदर से लेकर जाने के निर्देश दिए थे लेकिन बात नहीं बन पाई थी।
दरअसल उचाना का बस स्टैंड जहां पर बनाया गया है, वहां पहले हाईवे से सीधे कनेक्टिविटी नहीं थी,केवल सर्विस रोड दिया गया था। इस सर्विस रोड से होकर बसें नहीं जा पाती थी। इसलिए करीब तीन माह पहले उचाना बस अड्डे की रिपेयरिंग करवाई गई और बस स्टैंड के सामने से ही हाईवे पर कनेक्टिविटी का काम शुरू करवाया गया।
अब यह कनेक्टिविटी का काम पूरा कर लिया गया है। बस स्टैंड के सामने हाईवे पर लगी ग्रील को हटाकर यहां पर कट बना दिया गया है। अब रोडवेज के अलावा पंजाब रोडवेज, स्कीम और प्राइवेट बसें भी बस स्टैंड के अंदर से होकर जाएंगी।

बसों के बस स्टैंड के अंदर से आवागामन शुरू होने के बाद यात्री सुरेश, रामकेश, प्रवीन, राजेश, प्रतीक, सोनू, विवेक, राहुल ने कहा कि इससे यात्रियों को फायदा होगा। कई बार दिल्ली और टोहाना की तरफ जाने वाली बसें पालवां अड्डे पर नहीं रूकती थी। लंबे रूट की बसों को बिना रोके ही ले जाने से यात्रियों को दिक्कत होती थी।
अब बसें बस स्टैंड पर जाएंगी तो यात्रियों को सुविधा होगी। इसके अलावा गर्मी, सर्दी, बरसात के सीजन में भी यात्रियों को फायदा होगा। यात्रियों ने मांग की कि अब यहां पर पेयजल की व्यवस्था की जाए। बसों की समयसारिणी चस्पा की जाए।