Jind : जींद में बिजली मीटर उखाड़ने गए बिजली कर्मियों को पीटा, पुलिस को दी शिकायत

Sonia kundu
3 Min Read

Jind News :  जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के खरैंटी गांव में बिजली के बिल नहीं भरने पर टीम मीटर उखाड़ने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। इसकी शिकायत जुलाना थाना पुलिस को दी गई है। चार दिन पहले ही बिजली निगम के अधिकारियों ने बिजली बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के लिए योजना बनाई थी। ऐसे में कार्रवाई के लिए गई टीम ने उपभोक्ता व उसके स्वजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

वीरवार को बिजली निगम की टीम खरैंटी गांव में बकाया बिलों की राशि को जमा करवाने और डिफाल्टर उपभोक्ताओं के मीटर उतारने के लिए राकेश एएफएम के नेतृत्व में गई। टीम में संजय एएफएम, रमेश लाइनमैन, बलजीत लाइनमैन, राजबीर लाइनमैन, सुरेश सहायक लाइनमैन शामिल रहे। इस दौरान टीम ने बिशनदास के घर से मीटर उखाड़ लिया। बिशनदास पर 137877 रुपये बकाया हैं।

आरोप है कि बिशनदास का बेटा अशोक उर्फ नान्हा, बिशनदास और अन्य ने टीम का रास्ता रोक लिया। इन लोगों ने मीटर छीनने का प्रयास किया। शिकायत में बिजली कर्मचारियों ने कहा कि जब इन लोगों को समझाने की कोशिश की तो वे छीना झपटी पर उतर आए। टीम के साथ गाली गलौज करने लगे। इन लोगों रमेश लाइनमैन के साथ मारपीट की।

विडियो बना रहे कर्मचारी से मोबाइल फोन छीनने का भी प्रयास किया। आरोपियों ने बिजली कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। जुलाना थाना प्रभारी जगदीश राम ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा शिकायत दी गई है। इसकी जांच की जा रही है।

Jind news : 24 मार्च को बनाई थी योजना

इसको लेकर जुलाना बिजली निगम के एसडीओ अशोक कुमार ने 24 मार्च को कर्मचारियों के साथ योजना बनाई थी। उन्होंने बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं को तीन दिन का अल्टीमेटम भी दिया था। जुलाना उपमंडल में 9391 ऐसे उपभोक्ता हैं, जो बिजली का बिल नहीं भर रहे हैं।

इनकी ओर निगम के 90 करोड़ 28 लाख रुपये अटके हुए हैं। एसडीओ ने कहा कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं द्वारा बिल नही भरने पर मीटर उखाड़ने का अभियान चलाया हुआ है। खरैंटी गांव में कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण