DSSSB: दिल्ली सरकार के सभी खाली पदों को भरने के आदेश, Lt. Governor ने दी समयबद्ध निर्देश

Anita Khatkar
2 Min Read

DSSSB: दिल्ली में सरकारी विभागों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया को लेकर माननीय Lt. Governor ने सख्त निर्देश दिए हैं। सरकारी विभागों में करीब 20,000 खाली पदों को मार्च 2025 तक भरने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के माध्यम से पूरा किया जाएगा। Lt. Governor ने सभी विभागों से निर्देश दिया है कि वे DSSSB को तुरंत अपने-अपने विभागों में खाली पदों की पूरी जानकारी भेजें ताकि DSSSB, जहाँ संभव हो, इन पदों को भरने के लिए एक समान परीक्षा का आयोजन कर सके।

DSSSB: विभागों की लापरवाही पर Lt. Governor सख्त

DSSSB: Lt. Governor ने कहा है कि कई विभागों द्वारा DSSSB को खाली पदों की जानकारी समय पर नहीं भेजी जा रही है। इस लापरवाही के कारण ये पद खाली रह सकते हैं, जिससे न केवल आम जनता को मिलने वाली सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, बल्कि विभागों का कामकाज भी प्रभावित होगा। Lt. Governor ने इस देरी को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागों को चेतावनी दी है कि DSSSB को सभी खाली पदों की अधिसूचना एक सप्ताह के भीतर भेजी जाए।

DSSSB: दिल्ली सरकार के सभी खाली पदों को भरने के आदेश, Lt. Governor ने दी समयबद्ध निर्देश
DSSSB: दिल्ली सरकार के सभी खाली पदों को भरने के आदेश, Lt. Governor ने दी समयबद्ध निर्देश

DSSSB: साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने के निर्देश

Lt. Governor ने DSSSB के माध्यम से समयबद्ध तरीके से भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट भेजने का निर्देश भी दिया है। सभी विभागों से यह अपेक्षा की जा रही है कि DSSSB के पास किसी भी पद का बैकलॉग न रहे और सभी भर्तियाँ तय समयसीमा के भीतर पूरी की जा सकें।

इस आदेश को Lt. Governor की मंजूरी के बाद जारी किया गया है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।