Education News: हरियाणा में ग्रुप C, D और पुलिस की नौकरियों के लिए चयनित होने वाले विद्यार्थियों के लिए अब पढ़ाई बीच में छोड़ने की मजबूरी खत्म हो गई है। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJU) ने एक विशेष योजना के तहत ऐसे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने का मौका दिया है। अब ये विद्यार्थी जीजेयू के डिस्टेंस शिक्षा निदेशालय के माध्यम से अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे।
Education News:नौकरी के साथ पढ़ाई: साल बर्बाद होने से बचाएं
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा चयनित UG और PG के विद्यार्थियों को अब अपनी पढ़ाई को छोड़ने की चिंता नहीं करनी होगी। यदि कोई विद्यार्थी BA प्रथम वर्ष कर चुका है और उसे नौकरी मिल गई है, तो वह सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकता है। इसके लिए विद्यार्थियों को अपनी पिछली मार्कशीट जमा करनी होगी और वे दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
Education News:री-अपीयर वाले विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा प्रवेश
यह योजना सिर्फ उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने अपने सभी विषयों को पास किया है। री-अपीयर वाले विद्यार्थियों को डिस्टेंस शिक्षा में दाखिला नहीं मिलेगा। इसके अलावा, रेगुलर से डिस्टेंस प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस जमा करनी होगी। साथ ही, उन्हें अपने कॉलेज से चरित्र प्रमाण पत्र और नो-ड्यूज सर्टिफिकेट भी देना होगा।
Education News:31 अक्टूबर तक बिना लेट फीस दाखिला
GJU से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को 31 अक्टूबर तक बिना लेट फीस और 15 नवंबर तक लेट फीस के साथ प्रवेश का मौका मिलेगा। प्रो. खजान सिंह, निदेशक, दूरवर्ती शिक्षा, ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने का अवसर देना है, जिन्हें नौकरी के चलते पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी।
अन्य यूनिवर्सिटीज के विद्यार्थियों के लिए भी हो सकता है विस्तार
यह योजना फिलहाल सिर्फ GJU और उससे संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए लागू है, लेकिन यदि बड़ी संख्या में अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से आवेदन आते हैं तो इन पर भी विचार किया जा सकता है। विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल (EC) इस एजेंडे को पास कर अन्य विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ देने पर विचार कर सकती है।
डिग्री पूरी करने का सुनहरा अवसर
GJU की इस पहल से उन विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा, जिन्हें नौकरी के चलते अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी। अब वे बिना किसी रुकावट के अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे और नौकरी के साथ-साथ अपने करियर को भी आगे बढ़ा सकेंगे।