Emergency Contraceptive Pills: बाजार में बिना डॉक्टर की पर्ची के मिलती रहेंगी i-Pill और Unwanted-72 जैसी इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों, CDSCO ने दी स्पष्ट जानकारी

Anita Khatkar
4 Min Read

Emergency Contraceptive Pills: हाल ही में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि बाजार में मिलने वाली इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों को खरीदने के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत होगी, लेकिन सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने ऐसी सभी खबरों को खारिज कर दिया है। CDSCO ने स्पष्ट किया है कि i-Pill और Unwanted-72 जैसी इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों को खरीदने के लिए डॉक्टर का पर्चा अनिवार्य नहीं है। इन दवाओं को लोग ओवर द काउंटर अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं।

हालांकि कुछ दवाओं के लिए डॉक्टर का पर्चा जरूरी रहेगा, लेकिन Emergency Contraceptive Pills पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Emergency Contraceptive Pills: कौन सी गर्भनिरोधक दवाओं के लिए चाहिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन?

CDSCO के मुताबिक, कुछ गर्भनिरोधक दवाएं जैसे सेंटक्रोमन और एथिनाइल एस्ट्राडियोल को डॉक्टर की सलाह पर ही बेचा जा सकता है। ये दवाएं ड्रग्स रूल्स के H शेड्यूल में आती हैं। इसके विपरीत, DL-Norgestrel और Levonorgestrel जैसी दवाएं शेड्यूल K में आती हैं, जिनके लिए पर्चे की जरूरत नहीं होती।

What is Emergency Contraceptive Pills: क्या होती हैं इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां?

इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने के लिए किया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार इन गोलियों को यौन संबंध के बाद 24 घंटे के भीतर लेना चाहिए, खासकर तब जब कंडोम फट जाए या असुरक्षित यौन संबंध बने हों। इन्हें मॉर्निंग आफ्टर पिल्स भी कहा जाता है, और ये ओवर द काउंटर उपलब्ध होती हैं। हालांकि, डॉक्टरों की सलाह है कि इन पिल्स का बार-बार इस्तेमाल न करें।

Emergency Contraceptive Pills Health Risk: बार-बार इमरजेंसी पिल्स लेने के नुकसान

इमरजेंसी पिल्स में उच्च मात्रा में हॉर्मोन्स होते हैं, जो बार-बार लेने से शरीर में हॉर्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं। इससे पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं और प्रजनन स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में महिलाओं को नियमित रूप से गर्भनिरोधक पिल्स लेने की सलाह दी जाती है, जो 21 दिन के चक्र में ली जाती हैं।

Emergency Contraceptive Methods: गर्भनिरोधक के मुख्य तरीके

डॉक्टर के अनुसार गर्भनिरोधक के चार प्रमुख तरीके हैं:

1. बैरियर मेथड: इसमें कंडोम का उपयोग किया जाता है, जो सबसे सुरक्षित माना जाता है।

2. हॉर्मोनल कॉन्ट्रासेप्टिव्स: इसमें गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल होता है।

3. इंट्रायूटरिन डिवाइस (IUD): इसमें यूटेरस के अंदर डिवाइस लगाई जाती है।

4. सर्जिकल कॉन्ट्रासेप्शन: इसमें नसबंदी कर दी जाती है।

इन सभी में से सबसे आसान और सुरक्षित तरीका कंडोम का उपयोग है।

Emergency Contraceptive Pills खरीदने के लिए फिलहाल किसी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है। महिलाएं अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, इन गोलियों का बार-बार उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए नियमित गर्भनिरोधक विकल्पों पर ध्यान देना जरूरी है।

डिस्क्लेमर: ये जानकारी सामान्य उपलब्धता के आधार पर है। संपूर्ण जानकारी और उपयोग के लिए हमेशा सबसे पहले अपने डॉक्टर से संपर्क कर सलाह लें।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।