Government scheme : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जींद जिले में 52 हजार से ज्यादा परिवारों में मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है। गैस कनेक्शन नहीं होने के कारण चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना (PM Ujjawla scheme) से इन परिवारों को गैस कनेक्शन मिला। जिससे उनके लिए रसोई में खाना बनाना आसान हुआ।
ज्यादातर बीपीएल (BPL) परिवारों के पास जमीन नहीं है। जिनके पास जमीन है, उन्हें कपास व अन्य फसलों के अवशेष से लकड़ी और पशुओं के गोबर से ईंधन उपलब्ध हो जाता है। लेकिन बगैर जमीन के लकड़ी जुटाना आसान नहीं है। ऐसे में उन परिवारों को लकड़ी इकट्ठा करने के लिए भटकना पड़ता था। पंचायती जमीन पर उगे पेड़ों के नीचे से सूखी लकड़ी इकट्ठा करके लाते थे।
सूखी-गीली लकड़ियों से खाना बनाते समय धुएं से बुरा हाल हो जाता। लेकिन गैस चूल्हे पर खाना बनाना काफी आसान है। लोकसभा चुनाव से पहले उज्ज्वला योजना के तहत जिन लाभार्थियों ने आवेदन किए थे, उन्हें गैस कनेक्शन जारी किए गए। लेकिन आचार संहिता लगने के बाद कनेक्शन देने की प्रक्रिया बंद हो गई।
Government scheme : उज्ज्वला योजना के लिए कौन है पात्र
जिसका बीपीएल कार्ड बना हुआ है और मुखिया महिला सदस्य है। उनके पास इससे पहले कोई गैस कनेक्शन नहीं है। वह उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन लेने का पात्र है। जिले में 2,12,231 बीपीएल परिवार हैं। लेकिन इनमें से बहुत से परिवारों के पास पहले से गैस कनेक्शन हैं या परिवार का मुखिया पुरुष है, इसलिए वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
बीपीएल (BPL) सूची से नाम कटने से भी काफी लाभार्थी वंचित प्रदेश सरकार की तरफ से PPP (परिवार पहचान पत्र) बनाए गए हैं। जिनके साथ बैंक खाता, आधार कार्ड, बिजली बिल सहित अन्य दस्तावेज जोड़े गए हैं। परिवार पहचान पत्र में आय 1.80 लाख रुपये से ज्यादा दर्ज होने की वजह से काफी परिवारों का नाम बीपीएल सूची से कट गया। जिसके चलते वे उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं उठा सके। एडीसी (ADC office) कार्यालय में परिवार पहचान पत्र में आमदनी ठीक करवा कर बीपीएल सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए काफी लोग आते हैं।
1. ⇒ लाभार्थी गांव भौंसला निवासी रेखा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिला। जिससे रसोई धुआं मुक्त हो गई। पहले लकड़ी की व्यवस्था करने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी। अब वर्षा हो या सर्दी, गैस चूल्हे पर आसानी से खाना पक जाता है। जीवनशैली में काफी बदलाव आया है। इसी तरह उनके पड़ोस में रीना, किरण, रत्नी और अन्य कई परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है।
2 ⇒ : भौंसला गांव की ही इस योजना की लाभार्थी सुनीता ने बताया कि कभी नहीं सोचा था, मुफ्त में गैस कनेक्शन मिल चुका है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने उनके लिए रसोई में खाना पकाना आसान कर दिया है। पहले गैस कनेक्शन लेना बहुत मुश्किल था और सिलेंडर के लिए भी लंबी लाइन होती थी। अब सिलेंडर भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
योजना के तहत दिए गए थे मुफ्त कनेक्शन : DFSC
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (dfsc) निशांत राठी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत जिले में 52 हजार से ज्यादा लाभार्थी हैं। फिलहाल आचार संहिता लगी होने के कारण इस योजना के तहत कनेक्शन देने का कार्य बंद है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों के पात्रों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए थे।