Haryana CET News : हरियाणा CET में संशोधन पर फैसला जल्द, नई भर्तियों के लिए राह आसान, क्वालीफाई नहीं होगा CET?

Sonia kundu
3 Min Read

Haryana CET News : चंडीगढ़, 25 नवंबर: हरियाणा सरकार ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में संशोधन का फैसला जल्द कर सकती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस विषय पर पहले ही बैठक कर चुके हैं, और अब अंतिम ड्राफ्ट तैयार करने के लिए चर्चा होनी बाकी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की बैठक के बाद संशोधन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

CET क्वालीफाई होने के नियमों में बदलाव की संभावना

वर्तमान चर्चा के अनुसार, CET को क्वालीफाई बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी क्वालीफाई को आगे की प्रक्रिया में मौका मिलने पर अभी भी संदेह है। पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए चार गुना की शर्त थी, जिसे 10 गुना तक बढ़ाने पर विचार हो सकता है।  हालांकि, अंतिम निर्णय राज्य सरकार के पास है।

 

नए CET के बाद संभावित भर्तियां

पुलिस सिपाही के 5600 पद, जिनमें 4000 पुरुष सिपाही, 600 महिला सिपाही और 1000 RRB के पद शामिल हैं जो नए CET के बाद भरे जा सकते हैं। ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भी इसी संशोधित CET के आधार पर भर्तियां होने की संभावना है। इस प्रक्रिया से नए उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।

पुराने CET पास उम्मीदवारों की मांग

ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने मांग की है कि उनके रिक्त पदों पर नियुक्ति पुराने CET के आधार पर हो। पहले यह तय हुआ था कि ग्रुप सी का रिजल्ट जारी होने के बाद ग्रुप डी का रिजल्ट निकाला जाएगा, लेकिन हालिया परिस्थितियों के कारण यह प्रक्रिया उलझ गई है।

हाईकोर्ट के निर्देश और लंबित भर्तियां

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को हाईकोर्ट ने 30 नवंबर, 2024 तक सभी भर्तियां पूरी करने का निर्देश दिया था। हालांकि, ग्रुप सी के 20 ग्रुपों की भर्तियों से संबंधित मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं, जिससे यह संभावना कम लग रही है कि तय तारीख तक सभी पेपर हो पाएंगे।

सरकार का विजन और उम्मीदवारों की उम्मीद

मुख्यमंत्री चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के लिए अवसर मिले। संशोधित CET से न केवल नए उम्मीदवारों को लाभ होगा, बल्कि पारदर्शी और कुशल प्रक्रिया से चयनित युवाओं को उचित अवसर मिलेगा।

Web Stories

Share This Article
इन 5 लोगों के लिए रामबाण है किशमिश का सेवन, खाली पेट खाकर जो होगा आप कभी सोचा भी नहीं सकते यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान