Haryana First Airport Ready For Flights: हरियाणा का पहला एयरपोर्ट तैयार: इस दिन से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, जानें कौन-कौन से शहर जुड़ेंगे

Sonia kundu
3 Min Read

Haryana First Airport Ready For Flights: हिसार: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का सपना अब साकार होने जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इसे जारी कर सकता है। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद साल 2025 की शुरुआत में ही हिसार से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा।

सभी अड़चनें की गई दूर

Hisar Airport पर उड़ानों में बाधा बन रही 44 आपत्तियों को पूरी तरह से दूर कर लिया गया है। सबसे बड़ी अड़चन फायर ट्रैवल व्हीकल की कमी थी, जिसे भी अब हल कर लिया गया है। केरल के कोचीन एयरपोर्ट से एक अतिरिक्त फायर ट्रैवल व्हीकल लाकर एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया है। नियमों के अनुसार, हवाई अड्डे के संचालन के लिए कम से कम 2 फायर ट्रैवल व्हीकल होना अनिवार्य है।

 

Haryana First Airport Ready For Flights: पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

सूत्रों के अनुसार, हरियाणा सरकार हिसार एयरपोर्ट की उड़ानों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाना चाहती है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को हिसार में घोषणा की कि PM मोदी जल्द ही हिसार से पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे।

 

haryana-first-airport-ready-for-flights see updates
haryana-first-airport-ready-for-flights see updates

 

Haryana First Airport Ready For Flights: 5 राज्यों से जुड़ेगा हरियाणा

हिसार एयरपोर्ट से हरियाणा को 5 प्रमुख राज्यों से जोड़ा जाएगा। हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए उड़ानों की योजना तैयार हो चुकी है। हरियाणा सरकार ने एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता भी कर लिया है।

पहली उड़ान होगी अयोध्या के लिए

सरकार अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है। हालांकि, इन उड़ानों को अगस्त में शुरू करने की योजना थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। अब लाइसेंस मिलते ही उड़ानों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

हरियाणा को मिलेगी नई पहचान

इस एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ हरियाणा को नई पहचान मिलने जा रही है। हिसार से घरेलू उड़ानों का यह सफर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Share This Article