Haryana Free Scooty Yojana: अब हरियाणा की बेटियों को मिलेंगी फ्री स्कूटी! जानिए योजना की 9 जरूरी शर्तें और आवश्यक कागजात

Anita Khatkar
5 Min Read

Haryana Free Scooty Yojana: हरियाणा सरकार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों के लिए हॉयर एजुकेशन प्राप्त करते समय स्कूटी के लिए 50,000 रूपये प्रोत्साहन राशि या स्कूटी की वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत, जो भी कम हो, ऑनलाइन दे रही है। अगर आप भी निर्माण श्रमिक हो और आपकी पुत्री कॉलेज में पढ़ रही हो तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो।

Free Scooty Haryana: देखिए क्या हैं मुख्य शर्तें?

1. इस योजना के लिए केवल रजिस्टर्ड श्रमिक की पुत्री ही ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। कम से कम 1 साल से श्रमिक का पंजीकरण जरूरी है यानी लेबर कॉपी एक साल पुरानी होनी अनिवार्य है।

2. पंजीकृत श्रमिक की पुत्री कॉलेज या यूनिवर्सिटी में रेगुलर उच्चतर शिक्षा ( BA, B.SC, B.Tech, M.Com, MA, PhD आदि) प्राप्त कर रही है, इस संदर्भ में महाविद्यालय/उच्च शिक्षा संस्थान के मुखिया द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

3. केवल वही छात्रा जो हरियाणा राज्य के किसी उच्च शिक्षण संस्थान/कॉलेज में पढ़ाई कर रही हो, इस फ्री स्कूटी प्रोत्साहन सहायता की पात्र होगी।

4. हरियाणा श्रमिक की पुत्री की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए तथा छात्रा शादीशुदा नहीं होनी चाहिए।

5. श्रमिक की पुत्री के पास दोपहिया वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए।(अगर कम स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी हो लागू नहीं)

6. छात्रा द्वारा 12वीं कक्षा 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से पास की होनी जरूरी है।

7. इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन सहायता एक परिवार में एक ही इलैक्ट्रिक स्कूटर/ स्कूटी के लिए दी जाएगी।

8. हरियाणा लेबर फ्री स्कूटी योजना में 50,000 रूपये या वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत, जो भी कम हो, सीधे खाते में दी जाएगी।

9. आवेदक को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने से एक महिने की अवधि तक इलैक्ट्रिक स्कूटी के खरीद का बिल, Online अपलोड करना होगा अन्यथा भविष्य में वह किसी भी कल्याणकारी योजना के अर्न्तगत किसी भी लाभ का पात्र नहीं होगा।

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे?

1. आधार कार्ड
2. परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी)
3. निर्माण श्रमिक कार्ड (Labour copy)
4. शैक्षणिक डॉक्यूमेंट ( 10th,12th और आगे की पढ़ाई के सभी शैक्षणिक कागजात)
5. फैमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Valid mobile number)
6. Passport size photo ( फोटो)
7. बैंक खाता डिटेल्स (Bank account)
8. ड्राइविंग लाइसेंस (अगर कम स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी ले रहे हैं तो जरूरी नहीं)
9. स्कूटी का बिल (scooty bill)
10. अंडरटेकिंग ( घोषणा पत्र )
11. कॉलेज/उच्च शिक्षण संस्थान के मुखिया द्वारा वेरिफिकेशन लेटर
12. अविवाहित पुत्री का आयु प्रमाण पत्र

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना का उद्देश्य

हरियाणा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थान या कॉलेज में पढ़ रही श्रमिकों की बेटियों को घर से कॉलेज आने जाने के लिए सुविधा पहुंचना है। प्रदेश के श्रमिक परिवार की बेटियां इससे आत्मनिर्भर एवं सशक्त हो सकेंगी, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। हरियाणा के पानीपत जिले से पहले भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भी शुरू हुई थी।

Haryana Free Scooty Yojana: अब हरियाणा की बेटियों को मिलेंगी फ्री स्कूटी! जानिए योजना की 9 जरूरी शर्तें और आवश्यक कागजात
Haryana Free Scooty Yojana: अब हरियाणा की बेटियों को मिलेंगी फ्री स्कूटी! जानिए योजना की 9 जरूरी शर्तें और आवश्यक कागजात

अगर आप भी हरियाणा के रजिस्टर्स श्रमिक हैं और आपकी लेबर कॉपी एक साल पुरानी है तथा आपकी बेटी कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए रेगुलर पढ़ाई कर रही है तो आप हरियाणा सरकार की फ्री स्कूटी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

फ्री स्कूटी योजना के लिए नीचे दिए गए लिंक से सीधे फ्री में ऑनलाइन आवेदन करें

https://hrylabour.gov.in/login/bocw

हरियाणा लेबर फ्री स्कूटी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक

https://hrylabour.gov.in/bocw/settings/schemeDetail/153

Web Stories

Share This Article
चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान एक मिनट में ऐसे करें पता कहीं आपकी गाड़ी का चालान तो नहीं कटा।