Haryana Metro Latest News: पलवल: हरियाणा सरकार अब राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए प्रयास कर रही है। इसके तहत, सरकार ने पलवल मेट्रो के विस्तार और हरियाणा ऑर्बिट रेल परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ये परियोजनाएं न केवल हरियाणा के लोगों के लिए राहत लेकर आएंगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी फायदा पहुंचाएंगी।
पलवल मेट्रो विस्तार से जुड़ेंगे प्रमुख इलाके
पलवल से बल्लभगढ़ तक मेट्रो विस्तार की योजना तैयार की जा रही है। इस प्रस्तावित विस्तार के तहत, मेट्रो को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे और हरियाणा ऑर्बिट रेल से जोड़ा जाएगा। अगर यह योजना सफल होती है, तो हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के लगभग 65,000 लोगों को प्रतिदिन इसका लाभ मिलेगा।
डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट पर काम शुरू
पलवल मेट्रो विस्तार की योजना के तहत डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस रिपोर्ट को 6 महीने के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। यह परियोजना बल्लभगढ़ से पलवल तक के 25 किलोमीटर के मार्ग पर आधारित होगी।
आधिकारिक अधिग्रहण के तहत 1665 एकड़ जमीन
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए हरियाणा के पांच जिलों- पलवल, गुड़गांव, नूंह, झज्जर और सोनीपत में 67 गांवों की करीब 1665 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इससे इन जिलों में न केवल यातायात की सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि उद्योग और व्यापार में भी वृद्धि होगी।

औद्योगिक केंद्रों को मिलेगा लाभ
यह परियोजना खरखौदा, मानेसर और सोहना जैसे औद्योगिक केंद्रों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इन क्षेत्रों में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही, हरियाणा रेल ऑर्बिटल कॉरिडोर के तहत मालगाड़ियों से रोजाना 5 करोड़ टन माल की ढुलाई की संभावना भी बढ़ जाएगी।