Haryana news : MA और MTech की डिग्री के बाद भी 5 युवतियों ने लिया ब्रह्मकुमारी बनने का बड़ा निर्णय! अपनाया जीवनभर ब्रह्मचर्य का मार्ग

Sonia kundu
2 Min Read

Haryana news : हरियाणा के सिरसा शहर में 5 युवतियों ने जीवन से सन्यास लेकर ब्रह्मकुमारी बनने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इन युवतियों में 4 हरियाणा से और एक उत्तर प्रदेश से हैं । इन युवतियों ने ब्रह्मकुमारीज आनंद सरोवर में आयोजित प्रभु समर्पण समारोह में शिवलिंग को वरमाला डालकर ब्रह्मकुमारी जीवन को स्वीकार किया।

 

इन युवतियों में से अधिकांश ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है, जिनमें MA, MTech और ITI डिप्लोमा होल्डर हैं। रोहतक जिले की रुहानी ने BA तक पढ़ाई की, वहीं सुनीता और अंजू ने बीकॉम और 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की, साथ ही अंजू के पास ITI डिप्लोमा भी है। सिरसा की धन वर्षा ने MTech किया है और हापुड़ (UP) की सिद्धि MA पास हैं।

Haryana news Even after MA and MTech degrees, 5 girls took the big decision of becoming Brahma Kumaris! Adopted the path of celibacy throughout life
Haryana news Even after MA and MTech degrees, 5 girls took the big decision of becoming Brahma Kumaris! Adopted the path of celibacy throughout life

साध्वी बनीं रुहानी ने बताया कि वे शुरू से ही अध्यात्म की ओर आकर्षित थीं और आश्रम में ध्यान से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए, यहां तक कि उनकी आंखों की समस्या भी ठीक हो गई।

Haryana news : इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्था की अंतरराष्ट्रीय संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी सुदेश दीदी ने कहा कि ब्रह्मकुमारी बनने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसमें 5 साल तक सेवा केंद्र में रहकर दिनचर्या, गाइडलाइन्स और आचरण का पालन करना होता है। सुदेश दीदी ने कहा कि आजीवन ब्रह्मचर्य और तपस्या का मार्ग कठिन होता है, लेकिन यह समाज के लिए एक प्रेरणा है।

Share This Article