Canal Based Water Project : जींद नहरी पानी परियोजना के लिए नए सिरे से लगाए 90 करोड़ और 71.98 करोड़ रुपये के 2 टेंडर

देखें कहां कितने बनेंगे बूस्टिंग स्टेशन, कहाँ बनेगा जलघर

जींद : शहर की नहरी पेयजल परियोजना में बदलाव करते हुए इसके दो अलग-अलग टेंडर (Jind canal base water project) जारी किए गए हैं।

इसके तहत जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर से बड़ौदी गांव तक मुख्य पाइप लाइन दबाने तथा बड़ौदी में बनने वाले 60 एमएलडी की क्षमता वाले मुख्य जलघर के निर्माण को लेकर 90.44 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है तो दूसरा टेंडर 71.98 करोड़ रुपये का जारी किया गया है

 

इसमें शहर में पेयजल (Jind nahari paani)  पाइप लाइन बदली जाएगी तथा 19 बुस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। विभाग ने इससे पहले दो बार 163 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया लेकिन तकनीकी कारणों से टेंडर प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पाई। अब तीसरी बार दो अलग-अलग टेंडर जारी किए गए हैं।

 

पौने तीन लाख की आबादी वाले जींद शहर में अर्बन एस्टेट, हुडा सेक्टरों को छोड़कर बाकी जगह ट्यूबवेल से ही पेयजल की सप्लाई जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। शहर में भूमिगत जल भी पीने योग्य नहीं बचा है और इसमें टीडीएस की मात्रा ज्यादा है। केवल हांसी ब्रांच नहर के पास ही पानी पीने (Canal Based Water Project jind) योग्य बचा है और जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर ट्यूबवेल लगाकर पाइप लाइन के जरिये शहर के दूसरे हिस्से में पानी ले जाया गया है।

 

हर साल विभाग के ट्यूबवेल खराब हो जाते हैं, इसलिए लोगों को स्वच्छ पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए नहरी पानी पर आधारित पेयजल योजना बनाई गई थी। फरवरी माह में परियोजना के लिए टेंडर जारी किए गए लेकिन मार्च में तकनीकी कारणों से इन्हें रद कर दिया गया। इसके बाद फिर से टेंडर लगे लेकिन वो भी प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पाई। अब तीसरी बार टेंडर लगाए गए हैं।

नरवाना से बड़ौदी तक पाइप लाइन और जलघर निर्माण (canal base water) पर खर्च होंगे 90.44 करोड़

बड़ौदी के पास 36 एकड़ में बनेगा जलघर
बड़ौदी गांव के पास करीब 36 एकड़ जमीन में बड़ा जलघर बनाया जाएगा और इस जलघर में तीन बड़े वाटर टैंक बनाए जाएंगे। इन वाटर टैंक में नरवाना के पास से गुजर रही सिरसा ब्रांच नहर से जींद-नरवाना रोड के समानांतर पाइप लाइन के जरिये ही यहां भाखड़ा का पानी लाया जाएगा। इस काम के लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने 90 करोड़ 44 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है।

 

Jind Canal Based Water Project: Two tenders worth Rs 90 crore and Rs 71.98 crore floated
Jind Canal Based Water Project 2024

Jind Canal Based Water Project: शहर की पुरानी पाइप लाइन बदलेगी, नई बिछेगी 330 किलोमीटर लंबी लाइन

परियोजना के तहत नरवाना से बड़ौदी तक और बड़ौदी से शहर में कुल 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछेगी। इसमें चार इंच से लेकर 48 इंच के साइज की पाइप लाइन होगी। पुरानी लाइन जर्जर हो चुकी है और इससे जगह-जगह लीकेज होने के कारण कई कालोनियों में गंदा पानी सप्लाई के साथ आता है, इसलिए नई पाइप लाइन दबाने के बाद शहर वासियों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा।

शहर में 19 बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। मुख्य जलघर से शहर में 19 जगहों पर बुस्टिंग स्टेशन बनाकर इनमें हर रोज पेयजल का स्टोरेज किया जाएगा और कालोनियों में पूरे प्रेशर के साथ पानी सप्लाइ किया जाएगा।

शहर (Jind city) में नई पाइप लाइन बिछाने, 19 बुस्टिंग स्टेशन निर्माण पर खर्च होगी 71.98 करोड़ की राशि

पाइप का साइज -इतने कि.मी. लंबी बिछेगी पाइप लाइन
4 इंच -188 किलोमीटर
6 इंच -33 किलोमीटर
8 इंच -17 किलोमीटर
10 इंच -19 किलोमीटर
12 इंच -6 किलोमीटर
14 इंच -14 किलोमीटर
17 इंच -4 किलोमीटर
20 इंच -2 किलोमीटर
24 इंच -7 किलोमीटर
32 इंच -12 किलोमीटर
48 इंच -27 किलोमीटर

शहर (Jind city) में इन जगह पर बनाए जाएंगे बुस्टिंग स्टेशन

-लोको कालोनी
-सुंदरनगर में
-राजकीय आइटीआइ में
-नहर कालोनी में
-कृषि विभाग उपनिदेश कार्यालय के पास
-वीटा प्लांट के पास एचवीपीएनल का पैनल है, उसके पास।
-रुपया चौक
-काठ मंडी में डिस्पोजल के पास
-रानी तालाब के पास खड्ढों वाली जमीन में
-पुराना बस स्टैंड भवन में
-राजकीय कालेज में
-नागरिक अस्पताल में

-पुलिस लाइन में
-जिला कारागार के पास
-लघु सचिवालय में पब्लिक हेल्थ कार्यालय के पीछे की जमीन में।
-रोहतक रोड पर बालाजी मंदिर के पास।
-भिवानी रोड पर पशु अस्पताल के पास।

 

Jind Canal Based Water Project: Two tenders worth Rs 90 crore and Rs 71.98 crore floated
Jind canal base project barodi village site

वर्जन..
नहरी पानी पर आधारित पेयजल परियोजना के लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी किए गए हैं। इनमें 71.98 करोड़ रुपये के टेंडर को 20 जून तथा 90.44 करोड़ रुपये के टेंडर को 21 जून को खोला जाएगा। उम्मीद है इस बार टेंडर अलाट कर काम शुरू करवा दिया जाएगा। उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए, ताकि शहर की बड़ी परियोजना को तय समय पर पूरा किया जा सके।
जगदीप दलाल, एक्सईएन, जन स्वास्थ्य विभाग, जींद।

 

 

ये खबर भी पढ़ें 👇👇

Jind khel Nurseries list 2024 : जींद जिले को मिली 82 खेल नर्सरी, किस स्कूल में कौन सी नर्सरी देखें डिटेल

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *