Haryana Vidhansabha vacancy : हरियाणा विधानसभा में चंडीगढ़ सचिवालय की ओर से विभिन्न पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । हरियाणा विधानसभा के चंडीगढ़ सचिवालय की ओर से एडवरटाइजमेंट नंबर 2/2024 का नोटिफिकेशन जारी करते हुए पदों का विवरण और उनसे संबंधित योग्यता और चयन प्रक्रिया आदि का वर्णन किया गया है ।
हरियाणा विधानसभा के सचिवालय द्वारा 2024 में दूसरी बार ऑफलाइन आवेदन किए हैं । पदों के साथ उनकी क्वालिफिकेशन और आयु जैसी अन्य योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं । सचिवालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार फॉर्म सही फॉर्मेट में होना अनिवार्य है । अगर आवेदक द्वारा जमा किए गए फॉर्म के फॉर्मेट में कोई गलती मिलेगी और उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा ।
इसके अलावा अभ्यर्थियों के अधूरे और कटिंग वाले फॉर्म को भी बिना कोई सूचना दिए रद्द कर दिया जाएगा । सचिवालय द्वारा कभी भी पदों की संख्या को कम या ज्यादा किया जा सकता है । इसके लिए सचिवालय की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी । इसलिए उम्मीदवारों को सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता,उम्र,फॉर्म का शुल्क और आवेदन करने का पता आदि की सही जानकारी होनी चाहिए ।
8 वीं से लेकर B.A पास के लिए ये है योग्यता और ये है वेकेंसी
इच्छुक उम्मीदवार निम्न पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
पद , योग्यता और सैलरी की संपूर्ण डिटेल
1. Deputy Secretary ( उप सचिव) : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रोफेशनल Law Graduate या LLB पास होना जरूरी है और उसके पास वकालत का कम से कम 2 साल अनुभव होना जरूरी है ।
Deputy Secretary को मिलेगी इतनी सैलरी
डिप्टी सेक्रेटरी की सैलरी Pay -Matrix Level -12 के साथ बेसिक सैलरी 78800 रुपए से शुरू होगी और इसमें अलग से भत्ते आदि का भी प्रावधान है ।
कुल पद = 01
2.Public Relation Officer ( जनसंपर्क अधिकारी) : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जर्नलिजम में मास्टर डिग्री हो
या
ग्रेजुएशन के साथ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्निलिजम हो या Mass Communication से ग्रेजुएशन के अलावा कम से कम 5 साल तक किसी न्यूजपेपर, एडवरटाइजिंग एजेंसी या सरकार के किसी प्रचार संगठन में कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है ।
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की सैलरी पे मैट्रिक्स level -7 के अनुसार 44900 रुपए से शुरू होगी और 200 रूपए स्पेशल पे मिलेगा । इसके अलावा इसमें अलग से भत्ते आदि का भी प्रावधान है ।
कुल पद = 01
3. Law Officer : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Law Graduate हो और कम से कम एक साल तक Bar (कोर्ट) में वकालत की हो ।
लॉ ऑफिसर की सैलरी पे मैट्रिक्स Level – 7 के अनुसार 44900 रुपए से शुरू होगी और 200 रूपए स्पेशल पे मिलेगा । इसके अलावा इसमें अलग से भत्ते आदि का भी प्रावधान है ।
कुल पद = 1
4. टेलीफोन अटेंडेंट: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th first division (60 परसेंट) से पास हो
or किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हो और हिंदी और अंग्रेजी बोलने की योग्यता रखता हो ।
Telephone Attendant की सैलरी पे मैट्रिक्स Level – 4 के अनुसार 25500 रुपए से शुरू होगी और 40 रुपए स्पेशल पे मिलेगा । इसके अलावा इसमें अलग से भत्ते आदि का भी प्रावधान है ।
कुल पद = 1
5. Bills Messenger : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास हो
बिल मैसेंजर की सैलरी पे मैट्रिक्स Level – 2 के अनुसार 19900 रुपए से शुरू होगी और 60 रुपए स्पेशल पे दिया जाएगा । इसके अलावा इसमें अलग से भत्ते आदि का भी प्रावधान है ।
कुल पद = 1
6. Frash : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8 वीं पास हो ।
Frash पद की सैलरी पे मैट्रिक्स DL 16900 रुपए से शुरू होगी और 30 रुपए स्पेशल पे मिलेगा ।
कुल पद = 01
सभी पदों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों के लिए 10 वीं या उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत सब्जेक्ट होना अनिवार्य है ।
18 से 47 उम्र तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
18 साल से 42 वर्ष तक के सभी योग्य उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं । इसमें हरियाणा में जातिगत आरक्षण के आधार पर अधिकतम उम्र में एससी को 5 साल और BC या OBC को 3 साल की अतिरिक्त छूट रहेगी । एससी कैटेगरी के 47 साल तक के उम्मीदवारों और BC के 45 साल तक के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं ।
Age limit as on – 30 जून,2024
30 जून तक जमा करवा सकते हैं फॉर्म
Deputy Secretary, Public Relations Officer,Law officer, Telephone Attendant and Bill Messenger यानी कैटेगरी 1 से 5 तक की पोस्ट के लिए ये रहेगा आवेदन शुल्क
General (male/female) =500रु
Female ( हरियाणा निवासी महिलाओं के लिए ) = 250 रू
SC/BC/EWS/Ex-Servicemen (केवल हरियाणा निवासी ) = 250 रू
दिव्ययांग या विकलांग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
कैटिगरी नंबर 6 Frash Post के लिए ये होगा आवेदन शुल्क
General (male/female) =250रु
Female ( हरियाणा निवासी महिलाओं के लिए ) = 125 रू
SC/BC/EWS/Ex-Servicemen (केवल हरियाणा निवासी ) = 125 रू
दिव्ययांग या विकलांग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
. लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू
. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
.मेडिकल एग्जामिनेशन
DD शुल्क ऐसे भरें
उम्मीदवार को फॉर्म की फीस भरने के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक से नीचे दिए गए नाम का डिमांड ड्राफ्ट कटवाना पड़ेगा । जितनी फॉर्म भरने की फीस है उतने का DD कटवाकर फिर उसकी डिटेल अपने फार्म में भरनी पड़ेगी ।
इस नाम से कटवाएं DD
Secretary
Haryana Vidhan Sabha
Chandigarh
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से सीधे ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं ।
https://haryanaassembly.gov.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG_0001-1.pdf
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
आप फॉर्म भरके डाक द्वारा इस पते पर भेज सकते हो
Secretary
Haryana Vidhan Sabha
Chandigarh
या फिर आप सीधे विधानसभा सेक्ट्रिएट चंडीगढ़ जा कर भी फॉर्म जमा करवा सकते हैं और शुल्क भी वहीं काउंटर पर जमा करवा सकते हैं ।
ये है महत्वपूर्ण जानकारी
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में साफ शब्दों अपनी सारी जानकारी भरें । फॉर्म में ऊपर दिए गए office use only वाले हिस्से को छोड़ देंगे रोल नंबर आदि। ये सब बाद में सचिवालय जारी करेगा। एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं । मांगी गई सारी जानकरियां भरें ।
फॉर्म भरते समय केवल काले या नीले बाल पेन का प्रयोग करें । फॉर्म के अंत में अपने साफ सुथरे हस्ताक्षर करें ।फॉर्म जमा करवाते समय फॉर्म के साथ में एक या 2 खुद का पता लिखे हुए एंवलेप जरूर डालें ताकि जब भी चयन प्रक्रिया शुरू हो तो आपके पास वो आपका रोल नंबर भेज सकें ।