Haryana women’s handball : हरियाणा महिला हैंडबॉल टीम बनी नेशनल चैंपियन,  केरल को 32 गोल से हराया

Sonia kundu
2 Min Read

Haryana women’s handball : उत्तराखंड के ऋषिकेश में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित हुए 38 वें नेशनल हैंडबाल गेम्स में हरियाणा की महिला टीम लगातार दूसरी बार नेशनल चैंपियन बनी है। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम (Haryana Women’s Handball Team) ने केरल को 32 गोल के अंतर से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। टीम की कप्तानी जींद की प्राची कर रही थी। पिछले साल 37वें नेशनल खेलों में भी हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीता था।

हरियाण टीम कोच जुगमिंद्र सिंह, हैंडबॉल प्रशिक्षक कैथल से गुरमेल कौर, रेवाड़ी से बिजेंद्र कुमार ने बताया कि टीम का पहला मुकाबला असम से हुआ था, जिसमें असम की टीम को 27 गोल से हराया। इसके बाद महाराष्ट्र को 26 गोल, उत्तराखंड को 30 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 17 गोल से हराकर फाइनल में टीम पहुंची।

फाइनल में मुकाबला केरल की टीम के साथ हुआ। इसमें हरियाण की टीम ने केरल की टीम को 32 गोल से हरा कर नेशनल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। टीम में कप्तान प्राची, उप कप्तान सुषमा, सिमरन, मीनू, आरजू, मंजीत, रीतू, सोनिका, खुशी और प्रवेश शामिल थी। जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि प्राची नरवाना से है और वह एसएसबी में नौकरी पर हैं जबकि सुषमा दनौदा गांव से हैं और रेलवे में तैनात हैं। इसी तरह सिमरन और मीनू भी रेलवे से, आरजू और मंजीत एसएसबी से तथा रीतू व सोनिका खेल विभाग से हैं।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण