HPSC vacancy: हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली 98 पदों पर Assistant Director की बंपर भर्ती

Sonia kundu
3 Min Read

HPSC vacancy : 22 मई से आवेदन, ये है अंतिम तिथि और योग्यता, जानें पूरी डिटेल

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न विभागों में सहायक निदेशक( Assistant Director) के 98 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है । HPSC ने 17 मई,2024 को अधिसूचना जारी करते हुए विभागों के रिक्त पदों की जानकारी दी है । इसमें विभिन्न पदों के अनुसार अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है । अधिसूचना में पद,आयु और आवेदन संबंधित तिथियों आदि की जानकारी दी गई है ।

 

विभिन प्रकार के पदों की डिटेल:

1. औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग,ITI,(टेक्निकल)/Principal, Commission Assistant Director, कौशल विकास हरियाणा में ग्रुप- A Junior/Assistant Trainee Consultant (Technical) Group A Junior के 7 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
कुल 7 पदों का श्रेणीवार विवरण इस प्रकार है:-
General- 02
SC -01
BC – 01
EWS – 03

 

2. इसके अलावा आयोग कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में Assistant Director(Technical)/ Senior Apprenticeship Supervisor, Principal/Vice Principal (Footwear)/प्रशिक्षण अधिकारी/प्रशिक्षुता और प्लेसमेंट अधिकारी( Apprenticeship and Placement Officer) ग्रुप- B के 91 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

 

कुल 91 पदों का श्रेणीवार विवरण :-

General -50
SC -18
BC A – 09
BC B – 05
EWS -09
ESM ( एक्स सर्विसमेन) में
Gen – 02
SC- 01

 

आयु सीमा:-

इसमें आयु सीमा 21 से 42 वर्ष है जिसमें आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान रहेगा ।

आवेदन शुल्क :-

General/other state (Male) – 1000/-
General/ other state ( Female)- 250/-
SC/BCA/BCB/EWS/ESM- 250/-
PWD(केवल हरियाणा वासी)- 0/-

चयन प्रक्रिया:-
1. लिखित परीक्षा
2. इंटरव्यू
3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4. मेडिकल एग्जामिनेशन

HPSC vacancy: हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली 98 पदों पर Assistant Director की बंपर भर्ती
HPSC vacancy: हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली 98 पदों पर Assistant Director की बंपर भर्ती

महत्वपूर्ण तिथियां:-
1.ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: – 22 मई,2024

2.ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि: – 05 जून,2024

HPSC द्वारा 22 मई को सम्पूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे । फुल नोटिफिकेशन में योग्यता,आयु में छूट,लिखित परीक्षा का पैटर्न जैसी जानकारियां स्पष्टता से दी जाएंगी ।

 

महत्वपूर्ण लिंक्स:-

Official Website :- https://hpsc.gov.in/en-us/

Web Stories

Share This Article
भारत के इन 3 राज्यों से निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी, कहा जाता है आर्मी का गढ़ मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स