Jan Aushadhi Kendra ; क्यों खोले जा रहे हैं जन औषधि केंद्र, कौन खरीद सकता है सस्ती दवाइयां

जन औषधि केंद्र,सस्ती दवाई की दुकान, देखें सारी जानकारी

Sonia kundu
4 Min Read
Jan Aushadhi Kendra

Govt scheme: मंहगे ईलाज और दवाइयों का खर्चा गरीब के साथ साथ माध्यम वर्ग को (Jan Aushadhi Kendra) भी चिंतित करता है और यह खर्च उसके लिए कई बार बोझ तक बन जाता है । कई बार व्यक्ति इलाज का खर्च उठाने के योग्य नहीं होता । बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज और दवाइयां बहुत महंगी मिलती हैं । ईलाज करवाते करवाते आम आदमी की कमर टूट जाती है ।

 

बीमारी का खर्च ना उठा पाने से जीवन खोने तक की समस्या आ खड़ी होती है । इसी संबध में केंद्र के साथ साथ राज्य सरकारें भी अपने नागरिकों बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के कई प्रकार की योजनाएं चलाते हैं। ऐसी योजनाओं के माध्यम में बीमारियों का इलाज तो हो जाता है किंतु बार बार दवाइयों का बोझ नागरिकों पर पड़ता रहता है ।

 

इसी बोझ को हल्का करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में जगह जगह जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोले जा रहे हैं । पिछड़ों के अलावा किसी भी जरूरतमंद को कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की दवाइयां उपलब्ध करवाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है । इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कीमत ज्यादा होने से दवाइयां ही अच्छी नहीं होती बल्कि कम कीमत पर अच्छी दवाइयां मिल सकती हैं ।

 

वैसे तो 2008 से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) की शुरुआत हुई थी जिसे 2015 के बाद बड़े स्तर पर बढ़ाया जा रहा है ।जन औषधि केंद्रों पर दवाइयों के साथ ये भी कम कीमत पर मिलता है। इस जन औषधि केंद्रों पर कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की दवाइयां 50 से 90 प्रतिशत छूट यानी डिस्काउंट पर मिलती हैं । यहां सिर दर्द से लेकर बड़ी बीमारी की दवाइयां भी छूट के साथ मिलती हैं ।

 

Jan Aushadhi Kendra: Why are Jan Aushadhi Kendras being opened, who can buy cheap medicines,
Jan Aushadhi Kendra

 

गरीब,असमर्थ और आम लोग यहां से कम कीमत पर दवाइयां ले सकते हैं । अक्सर बाजार में मिलने वाली 100 रुपए की दवाई यहां 10 से 15 रुपए में मिल जाती हैं। इसके साथ महिलाओं को सशक्त करने के लिए 1 रुपए में सेनेटरी पैड भी मिलता है। इससे असक्षम महिलाएं भी खुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए यहां से कम कीमत पर ये खरीद सकती हैं ।

जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) से सस्ती दवाइयों के साथ रोजगार के अवसर भी जानें कैसे

इस योजना से जनता को सस्ती दवाइयां ही नहीं रोजगार के अवसर भी मिले हैं। PM जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार द्वारा 2 लाख से 2.5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता भी दी जाती है । इसके साथ ही हर दवा की बिक्री पर 20 प्रतिशत प्रॉफिट भी दिया जाता है । ये ही नहीं पूरे साल की बिक्री पर अलग से 10 प्रतिशत का प्रोत्साहन दिया जाता है ।

 

कुछ खास संवेदनशील और पहाड़ी और नॉर्थ ईस्ट जैसे राज्यों में तो सालाना का 15 प्रतिशत तक अलग से इंसेंटिव दिया जाता है । यह महत्वाकांक्षी योजना जनता को सस्ते में कम कीमत पर दवाइयों के साथ रोजगार के विकल्प भी मुहैया करवाती है ।

इन केंद्रों को अधिक जानकारी के लिए इस योजना की मुख्य वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं जिसका पता है :
www.janaushadhi.gov.in
या
टोल फ्री नम्बर 1800-180-1234

 

इस लिंक से सीधे जानें आपने नजदीकी जन औषधि केंद्र का पता

https://janaushadhi.gov.in/KendraDetails.aspx

 

ये खबर भी पढ़ें 

हरियाणा Happy Card योजना : रोडवेज में फ्री सफर योजना के लिए घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Web Stories

Share This Article
हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण इनकम टैक्स से लेकर UPI पेमेंट तक, एक अप्रैल से शुरु हो गए ये छह बड़े बदलाव रात को खीरा खाकर सोने से क्या होता है ?