Jind news : जीद में गांव की चौपाल में बच्चों को अंग्रेजी की मुफ्त कोचिंग दे रहा जेबीटी शिक्षक, पहली से 12वीं तक के 60 छात्र ले रहे कोचिंग

Sonia kundu
3 Min Read

Jind news : जींद जिले के उचाना क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी की अंग्रेजी विषय में अच्छी पकड़ हो, इसको लेकर काब्रच्छा गांव की चौपाल में जेबीटी टीचर राजेश कुमार क्लास लगा कर विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश में तीन घंटे मुफ्त में कोचिंग दे रहा है।

 

पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के करीब 60 विद्यार्थी हर रोज चौपाल में अंग्रेजी विषय को पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां पर क्लास की शुरुआत स्कूल की तरह पहले प्रार्थना सभा करके की जाती है।

राजेश कुमार गुरुग्राम (Rajesh jbt teacher) जिले में जेबीटी टीचर के तौर पर कार्यरत है। इन दिनों वे गांव में शीतकालीन अवकाश में आया हुआ है। जेबीटी अध्यापक राजेश कुमार सात बार एचटेट कर चुका है और एमए इंग्लिश भी है।

Jind news: JBT teacher is giving free English coaching to children in village Chaupal in Jind, 60 students from 1st to 12th are taking coaching.
Jind news: JBT teacher is giving free English coaching to children in village Chaupal in Jind, 60 students from 1st to 12th are taking coaching.

राजेश कुमार ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में वो गांव में आया, तो उसके मन में आया, गांव के पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय पर मुफ्त कोचिंग दे, ताकि विद्यार्थियों को अंग्रेजी का ज्ञान होने के साथ-साथ उनकी अंग्रेजी विषय पर पकड़ मजबूत हो।

 

आम तौर पर ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी अंग्रेजी विषय में कुछ कमजोर होते है। अंग्रेजी विषय के चलते विद्यार्थी पढ़ाई से भी बचने लगते हैं। शीतकालीन अवकाश में जब उसने इस तरह की शुरुआत करने की जानकारी सरपंच व ग्रामीणों को दी, तो सभी ने इस की सराहना की।

गांव की चौपाल को इसके लिए चुना गया, जहां पर अब हर रोज सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक मुफ्त कोचिंग वो विद्यार्थियों को दे रहे हैं। 60 के करीब विद्यार्थी इन दिनों अंग्रेजी विषय को पढ़ने लिए आ रहे हैं।

सेवानिवृत्त बीईओ धर्मबीर श्योकंद, सेवानिवृत्त शिक्षक धूप सिंह काब्रच्छा ने कहा कि जेबीटी अध्यापक राजेश कुमार ने सराहनीय कार्य शीतकालीन अवकाश में किया है। इस तरह से सभी को चाहिए कि वो अपने-अपने गांव में समय निकाल कर विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय की पढ़ाई करवाएं।

 

ताकि जो विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर हो, उसको वो आसानी से कोचिंग लेकर पढ़ सकें। शिक्षा से ही जीवन है। अंग्रेजी विषय में ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी पढ़ने से बचते हैं। इस तरह की कोचिंग मिलने से विद्यार्थियों की रुचि अंग्रेजी विषय को पढ़ने के लिए बढ़ेगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।