Jind roadways : जींद में रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने दी 3 घंटे डिपो बंद करने की चेतावनी, GM पर लगाये आरोप

Sonia kundu
2 Min Read

Jind roadways : जींद : हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने सोमवार को यूनियन कार्यालय में बैठक की। इसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान अनिल गौतम ने की। बैठक में यूनियन नेताओं ने आरोप लगाए कि महाप्रबंधक द्वारा एक ही संगठन को तवज्जो देते हुए कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।

 

एक विशेष यूनियन के पदाधिकारियों को ही ट्रैफिक ब्रांच, कार्य शाखा, बुकिंग ब्रांच में लगाया जा रहा है। वरिष्ठ चालक-परिचालकों से ओवरटाइम करवाया जा रहा है और जूनियर चालक-परिचालकों को स्थानीय मार्गों पर चलाया जा रहा है। मुख्यालय द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर मुख्यालय के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा।

Roadways Joint Employees Union in Jind warned of closing the depot for 3 hours on January 1.
Roadways Joint Employees Union in Jind warned of closing the depot for 3 hours on January 1.

यूनियन ने मांग की कि रोडवेज बसों को डिपो के अंदर से ही डीजल मिलना चाहिए। नई वर्कशाप में वाशिंग का काम होना चाहिए। इन मामलों को लेकर रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ कई बार महाप्रबंधक से मिलकर अवगत करवा चुका है लेकिन कर्मियों को गुमराह किया जा रहा है। इससे संगइन में रोष बना हुआ है।

 

यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते महाप्रबंधक ने कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो एक जनवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक डिपो बंद करने का काम करेगी।

Web Stories

Share This Article
कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर 1 अप्रैल से नहीं चलेगा पेटीएम, गूगल पे, UPI, अगर आपके पास भी है ये मोबाइल नंबर WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, इन वजहों से हुआ एक्शन; आप न करें गलतियां