Progressive farmer Naveen : जींद के प्रगतिशील किसान नवीन एक साल में लेते हैं 3 फसल, गेहूं व धान की फसल के साथ घीया की खेती से बढ़ाई आय

Sonia kundu
4 Min Read

जींद जिले में पिल्लूखेड़ा गांव के प्रगतिशील किसान नवीन (Progressive farmer Naveen) ने गेहूं और धान की फसल के बीच में खाली रहने वाले खेत से घीया की खेती कर अपनी आमदनी बढ़ाई। घीया का उत्पादन लेने के बाद उसकी बेल को खेत में ही मिलाकर खाद के रूप में भी प्रयोग कर रहा है। जिससे अगली फसल में डीएपी व यूरिया खाद की मात्रा कम करके लागत भी घटाई।

ग्रेजुएट 28 वर्षीय नवीन (Progressive farmer Naveen) की घर की जमीन चार एकड़ है और छह एकड़ जमीन ठेके पर लेता है। परिवार का मुख्य व्यवसाय खेती ही है। पापा राममेहर और छोटे भाई विनोद के साथ मिलकर नवीन खेती करता है। पहले साल में केवल दो ही फसल गेहूं और धान का उत्पादन लेते थे। गेहूं की कटाई अप्रैल के पहले व दूसरे सप्ताह में हो जाती है। उसके बाद जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले पखवाड़े में धान की फसल की रोपाई करते हैं। करीब ढाई से तीन माह तक खेत खाली रहता है।

 

साढ़े चार साल पहले नवीन (Progressive farmer Naveen) हिसार कृषि मेले में गया था। वहां कृषि विशेषज्ञों को मिश्रित खेती व अन्य विधियों के बारे में बताते हुए सुना। तभी उसे गेहूं की कटाई के बाद खाली खेत में सब्जी उगाने का सुझाव पसंद आया। उसके बाद मेले में लगे स्टाल से अच्छी किस्म के घीया के बीज लेकर आया। एक एकड़ में मेढ़ बनाकर घीया की बेल लगाई। जिससे उसे करीब एक लाख रुपये की बचत हुई। उसके बाद हर साल एक एकड़ में घीया की सब्जी उगाता है।

Jind's progressive farmer Naveen takes 3 crops in a year, increases income by cultivating ghee along with wheat and paddy crops.
Jind’s progressive farmer Naveen takes 3 crops in a year, increases income by cultivating ghee along with wheat and paddy crops.

Progressive farmer Naveen : मार्च में तैयार करता है नर्सरी

नवीन ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में वह नर्सरी तैयार करता है। जिसमें घीया की बेल को उगने और बढ़वार के लिए एक माह का समय मिल जाता है। जैसे ही अप्रैल में गेहूं कटते हैं, सिंचाई करके खेत को तैयार करता है। उसके बाद मेढ़ बनाकर उनके ऊपर घीया की बेल लगा देता है। मई में घीया का उत्पादन शुरू हो जाता है और 10 से 15 जुलाई तक उत्पादन जारी रहता है।

Progressive farmer Naveen: ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर खुद बेचते हैं

मई व जून में घीया का भाव प्रति किलो 20 रुपये तक मिल जाता है। घीया बेचने के लिए मंडी पर निर्भर नहीं रहते हैं। ट्रैक्टर-ट्राली में घीया रखकर नवीन अपने भाई के साथ गांवों में जाकर बेचते हैं। जिससे कोई बिचौलियों नहीं होने से किसान को भाव अच्छा मिल जाता है और ग्राहक को भी ठीक भाव में ताजा सब्जी मिल जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : 14 साल से जहरमुक्त खेती कर रही जींद के निडाना गांव की महिला किसान कमलेश, किसान दिवस पर सम्मानित

Kisan story :  14 साल से जहरमुक्त खेती कर रही जींद के निडाना गांव की महिला किसान कमलेश, किसान दिवस पर सम्मानित

 

 

Web Stories

Share This Article
भारत के इन 3 राज्यों से निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी, कहा जाता है आर्मी का गढ़ मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स