श्रमिकों की पुत्री के उच्च शिक्षा में सहायता के लिए सरकार द्वारा फ्री स्कूटी योजना (free scooty yojna) शुरू की है । इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों की पुत्रियों के लिए उच्च शिक्षा लेते समय 50 हजार रुपए या स्कूटी की वास्तविक शोरूम कीमत दी जाएगी ।
जानें कौन उठा सकता है free Scooty योजना का फायदा
1. इसमें केवल श्रमिक की पुत्री ही ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
2. कम से कम 1 साल से श्रमिक का पंजीकरण जरूरी है ।
3. केवल वही छात्राएं जो हरियाणा के किसी कॉलेज या संस्थान में पढ़ रही हों ।
4. केवल अविवाहित छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं ।
5. छात्रा की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है।
6. अगर लागू हो तो पात्र के पास जरूरी दोपहिया वाहन लाइसेंस होना चाहिए ।
7. श्रमिक के नाम पहले कोई दोपहिया वाहन ना हो।
Free scooty yojna के लिए जानें क्या कागजात चाहिए होंगे
- आधार कार्ड (adhar card)
- परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी)
- श्रमिक कार्ड (Labour card)
- शैक्षणिक योग्यता
- मोबाइल नंबर (Valid mobile number)
- Passport size photo ( फोटो)
- बैंक खाता (Bank account)
- ड्राइविंग लाइसेंस (अगर स्पीड लिमिट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी ले रहे हैं तो जरूरी नहीं)
- स्कूटी का बिल (scooty bill)
- अंडरटेकिंग ( घोषणा पत्र )
Note : आवेदक को स्कूटी का बिल सहायता राशि प्राप्त करने से एक महीने तक ऑनलाइन अपलोड करना होगा ।
ऐसे करें फ्री ऑनलाइन आवदेन (free scooty scheme online apply)
हरियाणा लेबर free Scooty Scheme Detail 👇👇
https://hrylabour.gov.in/bocw/settings/schemeDetail/153
यहां से सीधे फ्री में करें ऑनलाइन आवेदन
👇👇👇
https://hrylabour.gov.in/login/bocw
Smartwatch : अगर स्मार्टवॉच खरीदने जा रहे हैं आप तो रखें इन बातों का ध्यान