Lakhpati Didi Yojana 2024: केंद्र सरकार देश में महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक स्तर पर सशक्त करने के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की लखपति दीदी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे विशेषतौर पर महिलाओं के लिए आरंभ किया गया है।
स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना
पाठकों को बता दें कि, लखपति दीदी योजना के तहत सरकार देश की महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना चाहती है। यह महिलाओं के लिए चलाया जा रहा एक खास तरह का स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। योजना के अंतर्गत सरकार देश की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना चाहती है।
महिलाओं को ब्याज नहीं देना होता
केन्द्र सरकार लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को पांच लाख रुपये का लोन दे रही है। इस लोन पर महिलाओं को ब्याज नहीं देना होता है। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत मिलने वाला लोन ब्याज मुक्त होता है। केन्द्र सरकार की इस योजना में 18 से लेकर 50 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा जिन महिलाओं के परिवार में कोई सरकारी नौकरी कर रहा है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।
आवश्यक दस्तावेज
लखपति दीदी योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी अपने-आप सहायता समूह से जुड़ना होगा। अपने-आप सहायता समूह से जुड़ने के बाद महिला को क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में जाकर आवश्यक दस्तावेज और अपने बिजनेस प्लान को जमा करना होगा।
यदि आप लखपति दीदी योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होने चाहिए। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं तो आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है।