MBBS cheapest colleges in India : भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, जहां 9 हजार से भी कम है फीस, जानें एडमिशन की प्रक्रिया

MBBS cheapest colleges in India : मेडिकल की पढ़ाई को अक्सर महंगा माना जाता है, जिससे कई छात्रों और अभिभावकों के मन में डर बैठ जाता है कि वे इस महंगे कोर्स का खर्च कैसे उठा पाएंगे। हालांकि, हर साल लाखों छात्र नीट परीक्षा के जरिए एमबीबीएस में दाखिला लेने का सपना देखते हैं। वर्ष 2024 में आयोजित नीट परीक्षा में 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, लेकिन सभी को MBBS में दाखिला नहीं मिल पाता। भारत में कई ऐसे सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जहां बहुत कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई की जा सकती है। आइए जानते हैं, उन कॉलेजों और उनके एडमिशन प्रोसेस के बारे में।

MBBS cheapest colleges in India : देश में कुल कितने मेडिकल कॉलेज हैं?

भारत में कुल 704 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 379 सरकारी और 315 प्राइवेट कॉलेज हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की लगभग 55,648 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में लगभग 50,685 सीटें हैं। सस्ते मेडिकल कॉलेजों की बात करें, तो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली का नाम सबसे ऊपर आता है।

MBBS cheapest colleges in India : सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज: एम्स दिल्ली से लेकर पटना तक

1. AIIMS, दिल्ली: भारत के नंबर वन मेडिकल कॉलेज के रूप में गिने जाने वाले एम्स दिल्ली में एमबीबीएस की सालाना फीस केवल 1,648 रुपये है। पांच साल की पढ़ाई के लिए कुल फीस सिर्फ 8,240 रुपये यानी 9 हजार रुपये से भी कम है। यहां एमबीबीएस की 125 सीटें हैं।

2. आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर: यहां MBBS की सालाना फीस 4,000 रुपये है, यानी पूरे कोर्स की कुल फीस 20 हजार रुपये होती है।

3. एम्स, पटना: बिहार के पटना एम्स में एमबीबीएस की फीस सालाना 6,000 रुपये है। पांच साल की पढ़ाई के लिए यह खर्चा महज 30 हजार रुपये आता है। यहां भी 125 सीटें हैं।

4. एम्स, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एम्स में एमबीबीएस की फीस सालाना 6,100 रुपये है, और पांच साल में कुल खर्च 39,500 रुपये आता है।

5. पटना मेडिकल कॉलेज: यहां एमबीबीएस की सालाना फीस 14,000 रुपये है, जो काफी सस्ती मानी जाती है।

 

MBBS cheapest colleges in India : अन्य किफायती मेडिकल कॉलेज

1. गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल: यहां एमबीबीएस की फीस सालाना 12 से 17 हजार रुपये के बीच है।

2. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस: यहां mbbs की सालाना फीस 81,000 रुपये है।

3. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU): BHU में एमबीबीएस की फीस सालाना 1.34 लाख रुपये है।

4. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU): यहां एमबीबीएस की सालाना फीस 2.20 लाख रुपये है।

 

MBBS cheapest colleges in India : प्राइवेट कॉलेजों में सस्ती फीस

कुछ प्राइवेट कॉलेज भी सस्ती फीस में MBBS की पढ़ाई कराते हैं। जैसे:

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु: यहां एमबीबीएस की पहले साल की फीस 52,830 रुपये है।

मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई: यहां MBBS की फीस 13 हजार रुपये सालाना है।

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली: यहां की MBBS की सालाना फीस 12 हजार रुपये है।

MBBS cheapest colleges in India admission process: कैसे होगा एडमिशन?

इन सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को नीट परीक्षा (NEET-UG) में अच्छे अंक लाना अनिवार्य है। इसके आधार पर ही देश के सस्ते और प्रतिष्ठित कॉलेजों में सीट मिलती है।

अगर आप भी MBBS की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन महंगी फीस की वजह से पीछे हट रहे हैं, तो इन सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों पर नजर डालें। यहां कम फीस में बेहतरीन शिक्षा पाई जा सकती है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *