October Holidays list : हरियाणा में अगले दो सप्ताह स्कूली बच्चों की मौज होने वाली है। इन दो सप्ताह में छह से सात सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। सरकारी कार्यालय के अलावा प्राइवेट संस्थान भी बंद रह सकते हैं। इसलिए बैंक संबंधी लेन–देन समय रहते निपटा लें। हालांकि अक्तूबर महीने में ही कई छुटि्टयां हैं। इसलिए यह पूरा माह लगभग छुट्टियों में बीत जाएगा।
बता दें कि आज यानि 7 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती पर सरकारी अवकाश रहेगा। आज स्कूलों से लेकर बैंकों तक की छुट्टी है। इसके बाद शुक्रवार को यानि 10 अक्तूबर को करवा चौथ का व्रत हे और इसे लोकल छुट्टी (October Holidays) घोषित किया गया है। इसमें स्कूल, कॉलेज व दूसरी सरकारी संस्थाएं अपने हिसाब से छुट्टी भी कर सकती हैं।
October Holidays list : 11 और 12 को भी छुट्टी
11 अक्तूबर को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए सरकारी संस्थानों के अलावा बैंक भी बंद रहेंगे। 12 अक्तूबर को रविवार का अवकाश रहेगा। 11 और 12 की छुट्टी के चलते तीन दिन की लंबी छुट्टी का ऑप्शन कर्मचारियों के पास रहेगा और अधिकतम कर्मचारी इस मौके का फायदा उठाते हुए छुट्टी (October Holidays) कर लेते हैं। इसके चलते काम प्रभावित रह सकता है। वहीं इस सप्ताह केवल स्कूलों में भी केवल चार दिन ही कक्षाएं लग पाएंगी।
October Holidays list : चौथे सप्ताह फिर छुट्टियां ही छुट्टियां
इससे अगले सप्ताह की बात करें तो 18 अक्तूबर को रविवार का अवकाश रहेगा तो 20 और 21 अक्तूबर को दीवाली, 22 अक्तूबर को गोवर्धन पूजन तथा 23 अक्तूबर को भैइया दूज का अवकाश (October Holidays) हो सकता है। चौथे सप्ताह में 5 अवकाश रहेंगे। इसके बाद फिर एक रविवार का अवकाश होगा। बता दें कि इस माह ज्यादा छुट्टियां रहने के कारण लोग बैंक से अपना मोटा लेनदेन करना चाहते हैं, वे समय पर काम कर लें, नहीं तो छुट्टियां आपके कार्य में बाधा डाल सकती हैं।