Passport बनेगा घर बैठे ! उत्तर प्रदेश में यहां घर तक पहुंचेगी पासपोर्ट मोबाइल वैन

Anita Khatkar
2 Min Read

Passport: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में Passport सेवाएं अब और भी आसान हो गई हैं। पासपोर्ट के लिए दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत खत्म हो गई है। अब पासपोर्ट मोबाइल वैन आपके घर तक आएगी और Passport बनवाने की पूरी प्रक्रिया उसी से पूरी की जाएगी।

Passport: घर पर होगी दस्तावेज़ जांच और बायोमैट्रिक प्रक्रिया

यह सेवा बरेली के प्रियदर्शनी नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत शुरू की गई है। क्षेत्रीय Passport अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, मोबाइल वैन में आवेदकों के दस्तावेजों की जांच और बायोमैट्रिक प्रक्रिया ऑन-स्पॉट पूरी की जाएगी। यह सुविधा विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के निवासियों के लिए शुरू की गई है।

Passport: किन लोगों को होगा फायदा?

आंवला और संभल जैसे इलाकों के लोग इस सेवा का सबसे ज्यादा लाभ उठा सकेंगे। आने वाले समय में इस सुविधा को अन्य जिलों तक भी बढ़ाया जाएगा।

Passport: कैसे करें Passport आवेदन?

पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोग passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं। प्रारंभिक चरण में, हर कार्य दिवस में 40 अपॉइंटमेंट्स दी जाएंगी, लेकिन भविष्य में मांग के आधार पर इसे बढ़ाया जा सकता है।

इसका सेवा का उद्देश्य लोगों को उनके घर के पास पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस मोबाइल वैन सेवा से लोगों का समय, खर्च और मेहनत में बचत होगी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।