QR CODE PAN CARD : भारत सरकार ने 26 नवंबर 2024 को QR कोड वाले पैन कार्ड को मंजूरी देकर वित्तीय पहचान को अधिक सुरक्षित और उन्नत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पैन 2.0 प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई, जिसके तहत मौजूदा पैन कार्ड को अपग्रेड किया जाएगा। इस परियोजना पर सरकार 1435 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
QR CODE PAN CARD : क्या पुराने पैन कार्ड हो जाएंगे बेकार?
नहीं, पुराने पैन कार्ड धारकों को घबराने की जरूरत नहीं है। उनके मौजूदा पैन नंबर वही रहेंगे और उन्हें नए QR कोड वाला पैन कार्ड फ्री में जारी किए जाएंगे। इसके लिए किसी को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
QR कोड पैन कार्ड की खासियत
1. डेटा की अधिक सुरक्षा: नए पैन कार्ड में QR कोड के जरिए डेटा को सुरक्षित किया जाएगा।
2. डिजिटल प्रोसेस: पैन कार्ड जारी करने की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस और ऑनलाइन होगी।
3. शिकायत समाधान प्रणाली: शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एक ग्रेविएंस रेफरल सिस्टम तैयार किया जाएगा।
4. कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं: मौजूदा पैन धारकों को कार्ड के अपग्रेडेशन के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।
QR CODE PAN CARD : नए पैन कार्ड की जरूरत क्यों पड़ी?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वर्तमान पैन कार्ड सिस्टम 15-20 साल पुराना है और इसमें कई तकनीकी समस्याएं आती हैं।
डिजिटल इंडिया के तहत, सभी पैन से संबंधित प्रक्रियाओं को पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा। पैन 2.0 प्रोजेक्ट टैक्सपेयर्स के अनुभव को बेहतर बनाने और सेवाओं की तेज प्रोसेसिंग सुनिश्चित करेगा।
PAN 2.0 से करदाताओं को क्या मिलेगा लाभ?
1. तेज रजिस्ट्रेशन और सेवाएं: नए सिस्टम से टैक्सपेयर्स को पैन कार्ड संबंधी सेवाओं के लिए कम समय लगेगा।
2. सिंगल प्लेटफॉर्म: अब सभी सेवाएं एकीकृत पोर्टल के जरिए उपलब्ध होंगी, जिससे अलग-अलग पोर्टलों पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
3. डेटा वॉल्ट सिस्टम: पैन डेटा को सुरक्षित रखने के लिए डेटा वॉल्ट सिस्टम स्थापित किया जाएगा।
Pan Card को बनाएंगे कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर (CBI)
सरकार का लक्ष्य पैन कार्ड को साझा व्यवसाय पहचान पत्र के रूप में स्थापित करना है। यह सभी सरकारी डिजिटल सिस्टम के लिए एक पहचानकर्ता के रूप में कार्य करेगा, जिससे डेटा प्रबंधन में सुधार और पारदर्शिता आएगी।
प्रोजेक्ट पर खर्च और लाभ
इस परियोजना के लिए सरकार 1435 करोड़ रुपए खर्च करेगी।लगभग 78 करोड़ पैन कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 98% व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के पास हैं।
कैसे मिलेगा नया QR कोड वाला पैन कार्ड?
1. मौजूदा पैन कार्ड धारकों को नया पैन कार्ड निःशुल्क भेजा जाएगा।
2. इस प्रक्रिया में उपयोगकर्ता को कुछ भी बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।
3. नए कार्ड ऑटोमैटिक रूप से QR कोड से अपडेट होंगे।
सरकार का यह कदम क्यों है महत्वपूर्ण?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह पहल डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और टैक्सपेयर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए की गई है। पैन 2.0 परियोजना वित्तीय प्रबंधन और व्यवसायों के लिए एक गेम चेंजर साबित होगी। QR CODE PAN CARD से जुड़ी यह पहल न केवल पहचान को सुरक्षित बनाएगी बल्कि टैक्स सिस्टम को भी अधिक प्रभावी और मॉडर्न बनाएगी।