Ram Rahim : राम रहीम के खिलाफ साधुओं को नपुंसक बनाने वाले आरोप के केस में नया मोड़, हाईकोर्ट ने सीबीआई याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

Sonia kundu
2 Min Read

Ram Rahim : पंचकूला सीबीआई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर गुरुवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामला डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़ा है, जिसमें साधुओं को नपुंसक बनाने के आरोप हैं।

क्या है मामला?

आरोप है कि डेरा सच्चा सौदा में साधुओं को ईश्वर से मिलाने के नाम पर नपुंसक बनाया जा रहा था। इस मामले में एक याचिका दाखिल करते हुए पीड़ित ने दावा किया था कि वह खुद इस अमानवीय प्रक्रिया का शिकार हुआ है और उसके शरीर में अजीब बदलाव होने लगे हैं। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया था। जांच के बाद डेरा प्रमुख पर आरोप तय किए गए थे।

ट्रायल पर रोक

2019 में सीबीआई ने पंचकूला सीबीआई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें केस की डायरी और गवाहों के बयान की कॉपी डेरा प्रमुख को देने के लिए कहा गया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस केस के ट्रायल पर रोक लगा दी थी।

फैसले के बाद शुरू हो सकता है ट्रायल

हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद इस मामले में ट्रायल शुरू हो सकता है। अगर सीबीआई की याचिका खारिज होती है, तो राम रहीम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

 

राम रहीम पहले ही जेल में

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पहले ही साध्वी यौन शोषण और पत्रकार हत्याकांड जैसे मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं और वह जेल में सजा काट रहे हैं। इस नए मामले में ट्रायल शुरू होने के बाद उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा और कस सकता है।

Web Stories

Share This Article
यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां