राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर: E-KYC की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करा सकेंगे Ration Card Ekyc

Sonia kundu
3 Min Read

Ration Card Ekyc: राशन कार्ड धारकों के लिए एक और राहत की खबर आई है। सरकार ने राशन कार्ड यूनिटों की ई-केवाईसी (e-KYC) की समयसीमा को बढ़ाकर फरवरी तक कर दिया है। इससे पहले यह समयसीमा दिसंबर तक तय की गई थी।

 

खाद्य एवं रसद विभाग ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि ई-केवाईसी पूरी नहीं करने वाले लाभार्थियों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे।

विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी डिपोधारकों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कराएं। विशेष रूप से बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए कोटेदारों को उनके घर जाकर Ration Card Ekyc प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।

समय सीमा में वृद्धि से मिलेगा लाभ

ई-केवाईसी की समय सीमा बढ़ने से उन लाभार्थियों को राहत मिलेगी जो किसी कारण से समय पर ekyc पूरी नहीं कर पाए थे। अब राशन कार्ड धारक फरवरी तक ekyc करवा सकते हैं।

Big news for ration card holders: Last date for E-KYC extended, now you can get ration card ekyc done till this day.
Big news for ration card holders: Last date for E-KYC extended, now you can get ration card ekyc done till this day.

राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे कराएं?

राशन कार्ड धारकों को अपने नजदीकी राशन डिपो के पास जाकर ई-पॉश (e-PoS) मशीन पर अपनी अंगुलियों की छाप (फिंगरप्रिंट) देनी होगी। इसके बाद ही राशन कार्ड धारकों का नाम वेरिफाई माना जाएगा।

क्या होगा अगर राशन ई-केवाईसी नहीं करवाई?

जो लोग Ration Card Ekyc को पूरा नहीं करेंगे, उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे। सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वे इस ekyc में देरी न करें। लापरवाही बरतने वालों को राशन से वंचित होना पड़ सकता है।

ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?

ई-केवाईसी प्रक्रिया का उद्देश्य सही और वास्तविक लाभार्थियों को चुनना और राशन वितरण में पारदर्शिता लाना है। यह कदम सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग को रोकने में मदद करेगा।

अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और आपने अभी तक अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं कराई है, तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी राशन डिपो पर जाकर ekyc पूरी करवाएं। समयसीमा निकलने के बाद आपका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।