Jind news : जींद में पटियाला चौक पर जयंती द्वार, पिंडारा गांव के पास बनेगा पांडू द्वार, 1.27 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Sonia kundu
5 Min Read

Jind news : जींद शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगरपरिषद द्वारा पटियाला चौक पर जयंती द्वार (Jayanti dwar) व पांडू पिंडारा गांव के पास पांडू द्वार (Pandu dawar) बनाए जाएंगे। करीब चार साल पुरानी इस योजना पर अब काम शुरू हो गया है। अब तमाम तकनीकी बाधाओं को दूर कर इन दोनों द्वारों के निर्माण का काम शुरू हो गया है। अगले साल यह दोनों ही द्वारा तैयार हो जाएंगे। इसके लिए जींद के भाजपा विधायक व विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा (Dr Krishna Midha) ने लगातार पैरवी की। इस परियोजना के लिए नगरपरिषद ने एक करोड़ 27 लाख 75 हजार रुपये खर्च होने का एस्टीमेट तैयार किया है।

दरअसल जींद के लिए जयंती व पांडू (Jayanti and pandu dwar) दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। मान्यता है कि जींद का नामकरण ही जयंती से हुआ है। शहर में हांसी ब्रांच नहर के पास प्राचीन जयंती देवी मंदिर भी है। मान्यता है कि यहां पांडवों से विजय के लिए माता जयंती की पूजा की थी। वहीं पिंडारा गांव स्थित तीर्थ का भी महाभारतकालीन महत्व है। ऐसे में इनके नाम से ही दो द्वार बनाए जा रहे हैं। इसके लिए भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने चार साल पहले स्वयं योजना बनाई और नगरपरिषद को यह काम दिया। इनके निर्माण में कई प्रकार की बाधाएं आती रही, लेकिन अब निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

Jind news Jayanti Dwar at Patiala Chowk in Jind, Pandu Dwar will be built near Pindara village, Rs 1.27 crore will be spent
Jind news Jayanti Dwar at Patiala Chowk in Jind, Pandu Dwar will be built near Pindara village, Rs 1.27 crore will be spent

 

पटियाला चौक पर जहां कैथल व नरवाना रोड मिलते हैं, वहीं पर जयंती द्वार बनाया जा रहा है। वहीं गोहाना रोड पर नए बाईपास पुल से ठीक पहले पांडू पिंडारा गांव से जींद शहर की ओर आते ही पांडू द्वार बनेगा। गोहाना रोड से जींद शहर में एंट्री के दौरान भव्य द्वार बनाया जाएगा। यह द्वार गोहाना रोड पर फ्लाइओवर के पास बनाया जाएगा। नगर परिषद द्वारा इस द्वार का नक्शा भी तैयार करवाया गया है। दोनों ही द्वार काफी भव्य बनेंगे, जो शहर की सुंदरता बढ़ाएंगे। पांडू द्वारा पर 46.40 लाख रुपये खर्च होंगे।

जींद शहर के नजदीक ही पांडु पिंडारा गांव है। इस गांव का संबंध महाभारतकाल से है, इसलिए यह काफी प्रसिद्ध है। माना जाता है कि महाभारत के युद्ध के बाद पांडवाें ने यहां पर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया था। ऐसे में यहां बनने वाले द्वार का नाम भी पांडवाें के नाम पर पांडु द्वार रखा गया है। इसके लिए तब विधायक निधि से बजट का प्रविधान किया था। इसी प्रकार पटियाला चौक के पास बनने वाले जयंती द्वार पर 81.35 लाख रुपये खर्च होंगे।

 

Jind news Jayanti Dwar at Patiala Chowk in Jind, Pandu Dwar will be built near Pindara village, Rs 1.27 crore will be spent
Jind news Jayanti Dwar at Patiala Chowk in Jind, Pandu Dwar will be built near Pindara village, Rs 1.27 crore will be spent

कमल का फूल व धनुष बढ़ाएंगे शोभा

पटियाला चौक पर बनने वाले द्वार के ऊपर दोनों किनारों पर शेर बनेंगे तो बीच में आकर्षक कमल का फूल बनेगा। इसी प्रकार पांडू द्वार के ऊपर धनुष के साथ चक्र भी बनाया जाएगा, जो महाभारत के युद्ध की कहानी को याद दिलाएगा। यह दोनों द्वारा काफी आकर्षक व सुंदर होंगे।

चल रहा है काम
दोनों द्वारों पर काम चल रहा है। जयंती द्वारा के पास गैस पाइप लाइन, बिजली के तार, पानी की लाइन जैसे मामले थे। इनको ठीक कर अब काम शुरू कर दिया है। इसी प्रकार पांडू द्वार का भी काम शुरू किया गया है। इनको पूरा होने में करीब छह से आठ महीने का समय लगेगा। यह दोनों ही द्वार शहर की सुंदरता बढ़ाएंगे।
–सतीश गर्ग, एक्सईएन नगरपरिषद जींद।

 

ये खबर भी पढ़ें : गोहाना जिला बनाने लिए जींद जिला के 29 से अधिक गांवों को किया जाएगा शामिल

Gohana district : गोहाना जिला बनाने लिए जींद जिला के 29 से अधिक गांवों को किया जाएगा शामिल

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।