Roadways Bus Me Banada: घने कोहरे में थमी बारात, दूल्हे ने लिया रोडवेज बस का सहारा

Sonia kundu
2 Min Read

Roadways Bus Me Banada: कैथल: घने कोहरे ने लोगों का सफर कठिन बना दिया है और बीती रात इसका असर एक शादी की बारात पर भी पड़ा। जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर 2024 को हरियाणा रोडवेज की जींद डिपो की एक बस, जो रात 8 बजे चंडीगढ़ से चली थी, कैथल के पास पहुंची तो कोहरा इतना घना था कि बस को धीरे-धीरे चलाना पड़ा। बस में परिचालक संदीप रंगा और चालक सुरेंद्र सिंह की ड्यूटी थी।

परिचालक संदीप रंगा ने बताया कि रात लगभग 11 बजे कैथल पहुंचते ही चारों ओर धुंध छा गई, जिससे आगे का रास्ता देखना मुश्किल हो गया। इसी दौरान, एक बारात भी कैथल में रुकी हुई थी, जो धुंध के कारण अपने वाहनों में सफर करने से कतरा रही थी। जैसे ही रोडवेज बस बारात के पास पहुंची, तो दूल्हे सहित बारात के कई लोग बस में आकर बैठ गए।

दूल्हे ने किया हरियाणा रोडवेज पर भरोसा

बस में बैठने के बाद, दूल्हे ने कहा, हमें हरियाणा रोडवेज की बस पर गर्व है। हमारी गाड़ियां धुंध में सुरक्षित नहीं चल पा रहीं थीं, लेकिन हमें विश्वास था कि रोडवेज की बस हमें सुरक्षित हमारे गंतव्य तक पहुंचाएगी। परिचालक और चालक ने भी इस विशेष मौके को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया और खुशी-खुशी दूल्हे व बारातियों को सुरक्षित जींद तक पहुंचाया।

हरियाणा रोडवेज की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर विश्वास

इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि हरियाणा रोडवेज की बसें न केवल लोगों के लिए सुविधाजनक हैं, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी आम जनता का विश्वास बनाए रखती हैं। शादी के इस यादगार सफर में हरियाणा रोडवेज का यह योगदान वाकई काबिले-तारीफ है।

Web Stories

Share This Article
हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर