Scholarship : हरियाणा के छठी से 12वीं तक के टॉप विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, 2 दिसंबर तक करना होगा आवेदन

Anita Khatkar
2 Min Read

Scholarship : सोनीपत: शिक्षा विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत, छठी से 8वीं कक्षा के टॉप विद्यार्थियों (एक छात्र और एक छात्रा) को 750 रुपये और 9वीं से 12वीं कक्षा के टॉप विद्यार्थियों को 1000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह राशि जिले के सरकारी स्कूलों के योग्य विद्यार्थियों को दी जाएगी।

2 दिसंबर तक डेटा अपलोड अनिवार्य

शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिया है कि वे 2 दिसंबर तक योग्य विद्यार्थियों का डेटा वन स्कूल पोर्टल एप पर अपलोड करें। शिक्षा निदेशक, मौलिक शिक्षा हरियाणा ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

छात्रवृत्ति योजना के प्रमुख प्रावधान:

1. छठी से 8वीं कक्षा:

एक छात्र और एक छात्रा को कक्षा में टॉप करने पर 750 रुपये।

2. नौवीं से 12वीं कक्षा:

एक छात्र और एक छात्रा को कक्षा में टॉप करने पर 1000 रुपये।

3. त्रैमासिक स्कीम:

विद्यार्थियों की उपस्थिति के आधार पर भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

एचआर-4, एचआर-5 और एचआर-6 योजनाओं के तहत लाभ:

एचआर-4 (एससी कैटेगरी):

पहली से 5वीं कक्षा: लड़कों को 450 रुपये और लड़कियों को 675 रुपये।

छठी से 8वीं कक्षा: लड़कों को 600 रुपये और लड़कियों को 900 रुपये।

एचआर-5 और एचआर-6 (बीसीए और बीपीएल कैटेगरी):

पहली से 5वीं कक्षा: 225 रुपये।

छठी से 8वीं कक्षा: 300 रुपये।

Scholarship : हरियाणा के छठी से 12वीं तक के टॉप विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, 2 दिसंबर तक करना होगा आवेदन
Scholarship : हरियाणा के छठी से 12वीं तक के टॉप विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, 2 दिसंबर तक करना होगा आवेदन

स्कूल मुखियाओं को निर्देश

सभी स्कूल प्रधानों से कहा गया है कि वे इस योजना के तहत योग्य विद्यार्थियों की सूची समय पर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि विद्यार्थियों को समय पर इसका लाभ मिल सके।

इस योजना का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देकर उनकी पढ़ाई को आसान बनाना और शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है।

Web Stories

Share This Article
हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर