Social Media Accounts After Death: रतन टाटा के निधन के बाद क्या होगा उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स का? मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है? जानें फेसबुक-इंस्टाग्राम के नियम

Anita Khatkar
5 Min Read

Social Media Accounts After Death: सोशल मीडिया आज के दौर में हर व्यक्ति की पहचान बन चुका है, चाहे वह एक आम व्यक्ति हो या कोई प्रसिद्ध शख्सियत। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मरने के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स का क्या होता है? रतन टाटा के हालिया निधन के बाद यह सवाल कई लोगों के मन में आ रहा है कि उनका इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट बंद हो जाएगा या उसे कायम रखा जाएगा।

Social Media Accounts After Death: सोशल मीडिया अकाउंट्स के बाद के नियम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपके अकाउंट्स आपके निधन के बाद भी सक्रिय रह सकते हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ही इस स्थिति के लिए विशेष व्यवस्थाएं रखते हैं ताकि आपके अकाउंट को मेमोरियलाइज किया जा सके।

अगर आप नहीं चाहते कि आपके जाने के बाद कोई और आपका अकाउंट चलाए, तो इसके लिए पहले से कुछ सेटिंग्स को कस्टमाइज करना पड़ता है। खासतौर पर फेसबुक में आप लिगेसी कॉन्टैक्ट सेट कर सकते हैं, जो आपके अकाउंट को मैनेज करेगा। इंस्टाग्राम पर, अकाउंट को रिमेंबरिंग मोड में डाल दिया जाता है, जिससे आपकी प्रोफाइल और पोस्ट्स अमर हो जाते हैं। कोई भी आपकी प्रोफाइल देख सकता है, लाइक और कमेंट कर सकता है, लेकिन कोई नया पोस्ट या बदलाव नहीं किया जा सकता।

Social Media Accounts After Death: रिमेंबरिंग मोड में इंस्टाग्राम अकाउंट

इंस्टाग्राम पर Remembering Mode का मतलब है कि आपके जाने के बाद भी आपकी यादें वहां बनी रहेंगी। आपके अकाउंट की पोस्ट्स, तस्वीरें और वीडियो जैसी थीं, वैसी ही बनी रहेंगी। कोई इनसे छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा। इसके उदाहरण में सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे दिवंगत सेलेब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट्स देखे जा सकते हैं, जो आज भी उनकी याद दिलाते हैं।

Ratan Tata Social Media Accounts After Death: क्या रतन टाटा का अकाउंट होगा रिमेंबरिंग मोड में?

रतन टाटा के इंस्टाग्राम अकाउंट को फिलहाल रिमेंबरिंग में नहीं जोड़ा गया है, लेकिन संभावना है कि जल्द ही ऐसा किया जा सकता है। एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, उनके अकाउंट को कोई मैनेज नहीं कर सकेगा और वह हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा। उनके पोस्ट्स और तस्वीरें उस रूप में बरकरार रहेंगी, जैसे वे आखिरी बार पब्लिश की गई थीं।

Social Media Accounts After Death: आम यूजर्स के लिए भी लागू होते हैं ये नियम

अगर आप कोई प्रसिद्ध व्यक्ति नहीं हैं, तब भी आपके करीबी लोग आपके अकाउंट को रिमेंबरिंग मोड में डाल सकते हैं। इसके लिए किसी भी नजदीकी को आपकी मृत्यु की रिपोर्ट और संबंधित दस्तावेज, जैसे डेथ सर्टिफिकेट, इंस्टाग्राम को भेजने होते हैं। इसके बाद इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को मेमोरियलाइज कर सकता है।

कैसे करें अकाउंट मेमोरियलाइज की रिक्वेस्ट?

Social Media Accounts After Death: रतन टाटा के निधन के बाद क्या होगा उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स का? मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है? जानें फेसबुक-इंस्टाग्राम के नियम
Social Media Accounts After Death: रतन टाटा के निधन के बाद क्या होगा उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स का? मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है? जानें फेसबुक-इंस्टाग्राम के नियम

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का अकाउंट देखते हैं जो अब इस दुनिया में नहीं है और उसका सोशल मीडिया अकाउंट अब भी एक्टिव है, तो आप खुद भी उसके अकाउंट को मेमोरियलाइज करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए इंस्टाग्राम या फेसबुक से संपर्क करना होगा और उन्हें उस व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि के दस्तावेज भेजने होंगे। इसके साथ आप संबंधित न्यूज आर्टिकल्स या कोई अन्य प्रमाण भी शामिल कर सकते हैं।

ध्यान रखें यह महत्वपूर्ण बातें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपने उपयोगकर्ताओं को यह विकल्प देते हैं कि वे अपने निधन के बाद भी उनकी यादों को जीवित रख सकें। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप पहले से ही सही सेटिंग्स को कस्टमाइज करें, ताकि आपकी प्रोफाइल को उचित सम्मान के साथ सहेजा जा सके।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।