सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में Combined Graduate Level (SSC CGL 2024) की सीधी भर्ती निकाली है । संयुक्त स्नातक परीक्षा 2024 की घोषणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अपने वार्षिक कैलेंडर में कर दी है । योग्यता रखने वाले आवेदक 24 जून से अपना फॉर्म भर सकते हैं ।
आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की परीक्षा पास की हो । कम से कम कितने प्रतिशत नंबर हो ये नहीं बताया गया इसलिए कोई भी स्नातक भारतीय आवेदन कर सकता है । कुछ विशेष पदों पर सामान्य स्नातक के अलावा कॉमर्स या इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन मांग रखी है ।
SSC CGL 2024 भर्ती के लिए आयु संबंधित योग्यता
सामान्य वर्ग – 18- 30
(SSC CGL में कुछ पदों पर 27 वर्ष तक के आवेदक ही फॉर्म भर सकते हैं। )ओबीसी वर्ग को अलग से 3 साल और एससी एसटी को 5 वर्ष की नियमानुसार छूट रहेगी ।आवेदक अपनी आयु संबधित योग्यता 01 अगस्त, 2024 तक पूरी करता हो ।
SSC CGL 2024 में आवेदन करने के लिए ये रहेगी फीस
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस = 100 रुपए
एससी, एसटी, एक्स सर्विसमेन,दिव्यांग और महिलाओं की फॉर्म भरने की कोई फीस नहीं लगेगी ।अगर फॉर्म में कोई गलती हो जाती है तो 2 बार करेक्शन किया जा सकता है जिसकी अलग अलग फीस लगेगी। इस फीस में किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी ।
फर्स्ट टाइम करेक्शन = 200 रुपए
सेकंड टाइम करेक्शन = 500 रुपए
ये है चयन प्रक्रिया
- 1.TIER – 1 EXAM
2. TIER -2 EXAM
3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4. मेडिकल एग्जामिनेशन
ये रहेगा पेपर का स्टाइल
टियर – 1
रीजनिंग – 25 प्रश्न – 50 अंक
सामान्य जागरूकता – 25 प्रश्न – 50 अंक
इंग्लिश भाषा – 25 प्रश्न – 50 अंक
मैथमेटिक्स – 25 प्रश्न – 50 अंक
टीयर 1 में कुल 100 प्रश्न 200 अंक के होंगे जिसके लिए 60 मिनिट का समय मिलेगा ।
टियर – 2
इसमें 3 प्रकार के अलग अलग पेपर होंगे ।
पेपर – 1
इसमें पहले सत्र में गणित,रीजनिंग और Gk के 60 प्रश्न 180 अंकों के होंगे ।
दूसरे सत्र में इंग्लिश और सामान्य जागरूकता के 70 प्रश्न 210 अंकों के होंगे ।
तीसरे सत्र में डाटा एंट्री टेस्ट होगा जिसके लिए 15 मिनिट का समय मिलेगा ।
पेपर – 2
सांख्यिकी के 100 प्रश्न 200 अंकों के होंगे ।
पेपर – 3
सामान्य वित्त अर्थशास्त्र के 100 प्रश्न 200 अंकों के होंगे ।
ये विशेष बातें भी रखें ध्यान
Tier 2 में पेपर 1 सभी पदों के लिए अनिवार्य है ।
पेपर 2 केवल सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में JSO जैसे पदों के लिए अनिवार्य है ।
पेपर 3 टायर 1 में शॉर्टलिस्ट असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर या असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के लिए होगा।
ये हैं मुख्य पोस्ट
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर,ऑडिट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, ऑडिटर,अप्पर डिवीजन क्लर्क जैसे विभिन्न पदों पर ऑडिट एंड अकाउंट (कैग),सेंट्रल सेक्रेटेरिएट , सर्विस,IB,CBI,CAG,CGDA और विदेश मंत्रालय,रेल मंत्रालय जैसे विभिन्न विभागों और मंत्रालयों विभागों में होगी SSC CGL की भर्ती । एक्साइज इंस्पेक्टर,ऑडिटर जैसे बड़े पद भी इसमें शामिल हैं ।
सेलेक्ट हो गए तो ये रहेगी सैलरी
इसमें 2400,2800,4200,4600 और 4800 ग्रेड पे के अलग अलग पदों के लिए 40 हजार रुपए से 70 हजार रुपए तक की सैलरी रहेगी ।
कुल पद = सम्पूर्ण नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पदों की डिटेल्स आएगी । वैसे लगभग 10 हजार से ज्यादा पदों की संभावना है ।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की तिथि = 24 जून,2024
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि = 24 जुलाई ,2024 रात्रि 11:59 तक
परीक्षा की संभावित तिथि = अक्टूबर या नवंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने के महत्वपूर्ण लिंक
अगर आपने अभी तक SSC का कोई फॉर्म ना भरा हो तो फॉर्म शुरू होने तक आप दिए गए लिंक से फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
https://ssc.gov.in/candidate-portal/one-time-registration/home-page
https://ssc.gov.in/candidate-portal/one-time-registration/personal-details
ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक
https://ssc.gov.in/home