Water Taxi: मेट्रो के बाद अब वाटर टैक्सी का होगा राज ! जानें कहां शुरू होगी Water Taxi

Water Taxi: नवी मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में घोषणा की कि मुंबई से नवी मुंबई तक जल टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे यात्रा का समय महज 17 मिनट में सिमट जाएगा। इस पहल से न केवल यातायात की भीड़ कम होगी, बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी। गडकरी ने कहा कि मार्च 2025 में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन के साथ यह सेवा शुरू की जाएगी।

क्या होती है वाटर टैक्सी?

Water Taxi, जिसे आम तौर पर नाव के जरिए शहरी परिवहन सेवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, पहले नार्वे, फ्रांस, न्यूजीलैंड, और अमेरिका जैसे देशों में चलती रही है। भारत में इसे सबसे पहले 2020 में केरल में शुरू किया गया था।

Water Taxi:मेट्रो के बाद अब वाटर टैक्सी का होगा राज ! जानें कहां शुरू होगी Water Taxi
Water Taxi:मेट्रो के बाद अब वाटर टैक्सी का होगा राज ! जानें कहां शुरू होगी Water Taxi

क्षेत्रीय यातायात में होगी सुविधा

गडकरी ने बताया कि Water Taxi सेवा के लिए हवाई अड्डे के पास जेटी का निर्माण पहले ही कर लिया गया है। इससे न सिर्फ यातायात की भीड़ कम होगी, बल्कि समुद्री मार्गों का उपयोग करके वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। यह पहल मुंबई और ठाणे के आसपास के क्षेत्रीय यातायात को प्रभावित कर सकती है और गडकरी ने यह भी उल्लेख किया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से शुरू होने पर पुणे और मुंबई में यातायात की समस्या कम हो जाएगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *