HSSC CET Roadways Time table: HSSC द्वारा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। बसों को लेकर जिले में 11 प्वाइंट फिक्स कर दिए गए हैं। इन प्वाइंटों से सुबह साढ़े 3 बजे से बसें परीक्षा केंद्रों की तरफ जानी शुरू हो जाएंगी। अब परीक्षार्थियों को मुख्यालय के बस अड्डे पर आने की जरूरत नहीं होगी। परीक्षार्थी अपने नजदीकी प्वाइंट से ही बसें पकड़ कर सेंटरों तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा 60 शटल बसें हैं, जो परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लेकर जाएंगी और वापसी में बस अड्डे तक लेकर आएंगी। 10 बसों को एमरजेंसी के लिए रखा गया है, ताकि किसी भी बस के खराब या पंक्चर आदि होने की स्थिति में तुरंत दूसरी बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
इन प्वाइंटों से मिलेंगी बसें
- जींद बस स्टैंड
- नरवाना बस स्टैंड
- उचाना बस स्टैंड
- जुलाना बस स्टैंड
- सफीदों बस स्टैंड
- पिल्लूखेड़ा बस स्टॉप
- नगूरां बस स्टॉप
- भंभेवा बस स्टॉप
- उझाना बस स्टॉप
- दनौदा बस स्टॉप
- धमतान साहिब बस स्टॉप

26 जुलाई को सुबह के सत्र में ये रहेगी व्यवस्था
- जींद से कैथल, करनाल, यमुनानगर के लिए सुबह 156 बसें और शाम को 106 बसें रहेंगी।
- नरवाना से कैथल, करनाल, पानीपत के लिए सुबह 106 बसें और शाम को 70 बसें रहेंगी।
- सफीदों से कैथल, करनाल, पानीपत के लिए सुबह 35 बसें, शाम को 32 बसें रहेंगी।
- जुलाना से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह और शाम के सत्र के लिए 38-38 बसें रहेंगी।
- पिल्लू खेड़ा से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह और शाम के सत्र के लिए 13-13 बसें रेंगी।
- नगूरा से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 23 बसों की व्यवस्था रहेगी।
भम्भेवा से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के लिए 5 बस, सायं सत्र के लिए 6 बस, उझाना से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 4 बस, सायं सत्र के लिए 4 बस, दनौदा से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 4 बस, सायं सत्र के लिए 4 बस, धमतान साहिब से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के लिए 4 बस, सायं सत्र के लिए 6 बसों की व्यवस्था की गई है।
27 जुलाई को ये रहेगी बसों की व्यवस्था
27 जुलाई को सुबह जींद से कैथल, करनाल, पानीपत के लिए 151 बसों और शाम को 100 बसों की व्यवस्था की गई है। नरवाना से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के लिए 107, सांयकालीन सत्र के 68 बस, सफीदों से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के लिए 33 बस, सायं सत्र के लिए 31 बस, जुलाना से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के लिए 39 बस, सायं सत्र के लिए 39 बस, उचाना से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह के लिए 45 बस, सायं सत्र के लिए 44 बस, पिल्लू खेडा से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के लिए 14 बस, सायं सत्र के लिए 13 बस, नगूरा से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के लिए 24 बस, सायं सत्र के लिए 17 बसों की व्यवस्था की गई है।
भम्भेवा से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 5 बस, सायं के सत्र के लिए 6 बस, उझाना से कैथल, करनाल, पानीपत के लिए 4 बस, सायं सत्र के लिए 4 बस, दनोदा से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के लिए 4 बस, सायं सत्र के लिए 4 बस, धमतान साहिब से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह के सत्र के 264 परीक्षार्थियों के लिए 4 बस, सायं सत्र के लिए 6 बसों की व्यवस्था की गई है।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
सीईटी परीक्षा में शटल बस व अन्य जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। जिन पर परीक्षार्थी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिनमें हेल्पलाइन नम्बर 01681-245370, 9991574797, 9416094815,9813080091,9416516967,9416663844,9416017311,7015269352 तथा 7988899847 शामिल हैं। इन सभी नंबरों से सम्पर्क कर बस सुविधा के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है।