हरियाणा में सरपंचों के खाते में भेजे जाएंगे 125 करोड़ रुपए, बनेंगे 509 नए पंचायत भवन

Parvesh Malik
2 Min Read

Haryana New Panchayat Bhawan : हरियाणा में सरपंचों के बल्ले-बल्ले हो गई है, अब राज्य के गांवों में रूके हुए विकास कार्यों में तेजी आएगी। जल्द ही इसके लिए ग्राम पंचायतों को बजट जारी किया जाएगा, जिस बजट के हिसाब से गांवों के विकास कार्य करवाएंगे जायेंगे। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने प्रेस बयाना जारी करते हुए कहा कि हरियाणा का कोई भी गांव बिना पंचायत भवन के ना हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 509 गांवों में पंचायत भवन बनाने के लिए 125 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है।

किन कार्यों के लिए सरपंचों को पैसे भेजे जाएंगे

पंचायत मंत्री ने आगे बताया कि पंचायत भवनों की ड्राइंग भी केंद्र द्वारा बनाई गई है। सीएम सैनी की सोच है कि हरियाणा के हर गांव में ई-लाइब्रेरी हो, यह कार्य भी हमारी लाइन में है और हम बहुत स्पीड से कार्य कर रहे हैं। राज्य के 2000 गांव में जल्द ही बनी लाइब्रेरी बच्चों के भविष्य के लिए एक लाभकारी कदम साबित होंगे। हर पंचायत भवन में 21 लाख कंस्ट्रक्शन और 4 लाख फर्नीचर हेतु सीधे सरपंच के खाते में भेजे जाएंगे। हरियाणा सरकार भी ग्रामीण आंचल मे विकास की जड़ी लगातार लगा रही है और लगाती रहेगी।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी