ZirkPur to Punchkula Bypass : केंद्र सरकार देशभर में नेशनल हाईवें का जाल बिछा रही है, जिससे देश के तमाम शहरों में व्यापार नेटवर्क को मजबूत करने के लिए विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है। ऐसे में ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जीरकपुर पंचकूला बाईपास परियोजना के निर्माण पर 1878.31 करोड़ रुपये लागत से खर्च करेगी। हमारे पाठकों को बता दें कि 19.2 कि.मी लंबी इस परियोजना में 6 लेन एक्सप्रेस बाईपास बनाए जाएंगे।
इस बाईपास परियोजना से किन शहरों को मिलेगी जाम से राहत
एनएचएआई रिपोर्ट के मुताबिक, यह बाईपास जीरकपुर और पंचकूला से होकर गुजरेगा। जबकि यह बाईपास चंडीमंदिर के पास निकलेगा। इसके निर्माण से दिल्ली में और दिल्ली के आसपास शहर जैसे जीरकपुर, बलटाना, ढकौली, हाउसिंग बोर्ड चौक, कालका चौक जैसे ट्रैफिक जाम से नागरिकों को बेहद राहत मिलेगी। इसके साथ ही दुर्घटनाओं में कमी और ईंधन की बचत भी होगी।
टेंडर कब खुलेंगे?
पाठकों को बता दें कि, इस बाईपास के माध्यम से पटियाला दिल्ली मोहाली एयरपोर्ट की तरफ से आने जाने वाले वाहनों को भी शहर में एंट्री किए बिना सीधे हिमाचल की तरफ जाने के लिए रास्ता मिल जाएगा। एनएचएआई द्वारा इसका टेंडर लगा दिया गया है, जो की 20 अगस्त को खोल दिए जाएंगे।