PM Kisaan Samman Nidhi Yojana 2025 : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त को लेकर नई अपडेट आई हैं , जिसको लेकर देश के करोड़ों किसानों बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमारे पाठकों को बता दें कि अब तक देश के किसानों को 19 किस्तों का पैसा उनके खाते में डाले जा चुके है, जिसके तहत किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को चार महिनें में 2000 रुपये कि किस्त दी जाती है यानी पूरे वर्ष 6000 रुपये किस्त किसानों को प्रदान कि जाती है। किसानों को अब 20वीं किस्त का इंतजार है, जो इससे पहले उम्मीद थी कि 20 वीं किस्त जून में आ जाएगी, मगर जुलाई का माह भी समाप्त होने को है,पर अब तक पैसा नहीं आया है।
इस तारीख आ सकती हैं 20वीं किस्त
अब उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी 2 अगस्त को बनारस दौरे पर किसानों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम इसी दिन योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। बरहाल्, सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
1,000 करुोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे उत्तर प्रदेश को लगभग 1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। इस अवसर पर किसानो को भी गुड न्यूज मिलने की उम्मीद है। हमारे पाठकों को बता दें कि, इस बार किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है और जिनका भूमि-वेरिफाइंग भी पूरा हो चुका है।