Sarv Khap : जीन्द की 24 खापों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, विनेश को भारत रत्न देने की मांग, सुप्रीम कोर्ट से मामले की जांच करवाई जाए

Sarv Khap : जींद में सर्व खाप पंचायत के अंतर्गत आने वाली जिले भर की 24 खापों के चौधरियों ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि विनेश फोगाट के मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से करवाई जाए। खापों का कहना है कि साजिश के तहत विनेश फोगाट को बाहर किया गया।

24 Khaps of Jind submitted memorandum to DC, demanding to give Bharat Ratna to Vinesh
24 Khaps of Jind submitted memorandum to DC, demanding to give Bharat Ratna to Vinesh

खापों ने यह भी मांग की कि विनेश को गोल्ड मेडल विजेता का सम्मान दिया जाए। गोल्ड मेडल विजेता को दी जाने वाली सभी सुविधाएं विनेश को दी जाएं। विनेश को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

सर्व खाप पंचायत के महासचिव गुरविंद्र सिंह संधू, ओमप्रकाश कंडेला, उमेद जागलान, समुंद्र सिंह फोर, दिलबाग कुंडू ने कहा कि प्रदेश सरकार विनेश को सिल्वर मेडल देने की घोषणा कर रही है, जो नाकाफी है, उसे गोल्ड मेडल वाली सुविधा व सम्मान मिलना चाहिये।

खाप चौधरियों ने कहा कि खेल फैडरेशन में राजनीति की जा रही है, जहां खेलों में कोई रूचि नहीं, वहां गुजरात को 600 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश को 450 करोड़ खेल बजट में दिए जा रहे हैं जबकि हरियाणा को केवल 60 करोड़ रुपये का बजट मिला, जहां सबसे ज्यादा मेडल आए हैं। खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

24 Khaps of Jind submitted memorandum to DC, demanding to give Bharat Ratna to Vinesh
24 Khaps of Jind submitted memorandum to DC, demanding to give Bharat Ratna to Vinesh

वहीं खापाें ने खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने को लेकर भी समाधान करवाने की मांग की, जिस पर डीसी ने दो से तीन दिन में समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन के मौके पर कालवा तपा प्रधान दिलबाग कुंडू, दाड़न खाप प्रधान सूरजभान घासो, नौगामा खाप प्रधान सुरेश बहबलपुर, जुलाना खाप प्रधान बसाऊ लाठर, रामकरण दलाल, कुलदीप ढांडा, दलेल सिहाग, धर्मपाल ने कहा कि विनेश फोगाट से बातचीत कर उसने समय लिया जाएगा और जल्द ही रोहतक में नांदल खाप चबूतरे पर समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इसमें उत्तर भारत की खाप पंचायतें विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता घोषित कर गोल्ड मेडल देने का काम करेंगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *