Jind 26 january chief guest : हरियाणा के जींद में 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा तिरंगा झंडा फहराएंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव की ओर से देर शाम को पत्र जारी किया गया।
जुलाना में पानीपत सिटी विधायक प्रमोद विज (MLA Parmod Vij) और नरवाना में साहित्य एकेडमी के वाइस चेयरमैन कुलदीप अग्निहोत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराने का काम करेंगे। उचाना में विधायक देवेंद्र अत्री और सफीदों में विधायक रामकुमार गौतम (mla ramkumar gautam) अपने हलके में ही मुख्यातिथि रहेंगे।
सरकार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस को गौरवपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। सुबह 10 बजे प्रदेश भर के सभी जिला और खंड स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी विधायकों, मंत्रियों, लोकसभा व राज्य सभा सांसदों की सूची जारी की गई है।

अगर किसी कारणवस लिस्ट के अनुसार मुख्यातिथि नहीं पहुंच पाता है तो फिर संबंधित क्षेत्र का डीसी, एसडीएम या तहसीलदार द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा। जींद के एकलव्य स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। NCC एवं NSS तथा विद्यार्थियों द्वारा रिहर्सल की जा रही है।
Dr krishan midha : डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिढा सोनीपत में करने ध्वजारोहण
जींद के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा इस बार सोनीपत में तिरंगा झंडा फहराएंगे तो वहीं नरवाना से विधायक एवं मंत्री कृष्ण बेदी सिरसा में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे।
इसलिए जींद में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और नरवाना में हरियाणा साहित्य एकेडमी के वाइस चेयरमेन कुलदीप अग्निहोत्री को मुख्यातिथि बनाया गया है। उचाना व सफीदों में यहां के विधायक ही ध्वजारोहण करेंगे लेकिन जुलाना से विधायक कांग्रेस पार्टी से विनेश फोगाट बनी हैं, इसलिए यहां पानीपत सिटी विधायक प्रमोद विज को आमंत्रित किया गया है।