जींद में मोबाइल चोरी के 3 आरोपी पकड़े, CM के कार्यक्रम में भीड़ से चुराए थे सैमसंग-पोको के मोबाइल

Parvesh Malik
2 Min Read

Smart Phone Theives in CM Programe : जींद के जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम की भीड़ से मोबाइल चोरी कर ले जाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुए सैमसंग और पोको कंपनी के दो मोबाइल बरामद किए हैं।

नंदगढ़ गांव में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के अलावा हरियाणा के सीएम नायब सैनी और विधायक पहुंचे थे। कार्यक्रम में हजारों की भीड़ थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जींद-रोहतक रोड पर गलौती पुल के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। यहां आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी जुलाना की तरफ से काले रंग की बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए तो पुलिस ने चेकिंग के लिए रूकवा लिया। युवकों ने बताया कि वह रैली से आ रहे हैं, बाइक के कागज मांगने पर उन्होंने कहा कि कागज घर पर रखे हैं।

3 accused of mobile theft arrested in Jind, Samsung-Poco mobiles were stolen from the crowd during CM's program
3 accused of mobile theft arrested in Jind, Samsung-Poco mobiles were stolen from the crowd during CM’s program

इस पर पुलिस ने बाइक की चेकिंग की तो इसके लॉक बॉक्स के अंदर दो मोबाइल फोन मिले। पोको कंपनी और सैमसंग कंपनी के इन दोनों मोबाइल के बारे में युवकों से पूछा गया तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कहा कि वह नंदगढ़ गांव में हुई रैली में भीड़ से दो लोगों के मोबाइल चोरी कर ले कर आए हैं।

आरोपियो की पहचान किनाना निवासी रमेश, सूरज और जींद की बूढ़ा बाबा बस्ती निवासी बादल के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि चोरी के इन दोनों मोबाइल को बेचकर जो भी रुपए आते, उन्हें तीनों के बीच बांटना था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी, जिसके कारण चेकिंग में मोबाइल चोर पकड़ लिए गए।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी