Jind Railway News : जींद से दिल्ली, जाखल, हिसार, पानीपत, रोहतक की तरफ जाने वाली जिन पैसेंजर ट्रेनों को दो सप्ताह पहले कैंसिल किया गया था, अब ये ट्रेनें वापस ट्रैक पर लौट आई हैं। इन ट्रेनों के रैक को महाकुंभ में जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में लगाया गया था। इस कारण ये ट्रेनें रद्द थी। ट्रेनों के वापस बहाल होने से यात्रियों को राहत मिली है।
15 फरवरी को ट्रेन नंबर 54043 जींद-हिसार पैसेंजर, 54044 जींद-हिसार ट्रेन, ट्रेन नंबर 54049 और ट्रेन नंबर 54050 को अस्थायी तौर पर कैंसिल किया गया था। ट्रेन नंबर 54043 जींद से दोपहर बाद चार बजकर 25 मिनट पर चलती है, जो उचाना, नरवाना, कालवन, जाखल, मानसा होते हुए बठिंडा, सिरसा, मंडी आदमपुर होते हुए रात लगभग एक बजे हिसार पहुंचती है। ट्रेन नंबर 54044 हिसार-जींद पैसेंजर ट्रेन सुबह पांच बजे हिसार से चलकर मंडी आमदपुर, बठिंडा, मानसा, जाखल, टोहाना हाते हुए दोपहर बाद लगभग पौने तीन बजे जींद पहुंचती है।
ट्रेन नंबर 54049 रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन चार बजकर पांच मिनट पर रोहतक से चलकर गोहाना, मुंडलाना, पानीपत होते हुए लगभग सात बजे सफीदों पहुंचती है। इसके बाद पिल्लूखेड़ा, पांडू पिंडारा होते हुए सुबह लगभग साढ़े आठ बजे जींद पहुंचती है।
ट्रेन नंबर 54050 दोपहर बाद लगभग चार बजे जींद से चलकर पांडू पिंडारा, पिल्लूखेड़ा, सफीदों, पानीपत होते हुए रात लगभग साढ़े आठ बजे रोहतक पहुंचती है। इन ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब यह ट्रेनें वापस ट्रैक पर आ गई हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिली है। जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि कैंसिल की गई ट्रेन वापस बहाल हो गई हैं। आज से यह ट्रेन रूटीन में पुराने समय के अनुसार ही चलेंगी।