Haryana Agriculture News : जिस तरह विधानसभा चुनाव करीब आते आ रहे है, उतनी ही हरियाणा सरकार के सीएम दिन-प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में परियोजनाओं को झड़ी लगा रहे है। क्योंकि वो जानते हैं भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत नहीं है। पाठकों को बता दें कि, हरियाणा के सात जिलों में पिछले साल खराब हुई कपास की फसल के मुआवजे के रूप में हरियाणा सरकार ने 65 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। दरअसल अंबाला, हिसार, गुरुग्राम, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़ और सोनीपत के 15 हजार 314 किसानों के बैंक खातों में मुआवजा राशि डायेरेक्ट आएगी।
किसानों को अनुदान में 101 करोड़ रुपये
पाठकों को बता दें कि, कृषि यंत्रों की खरीद के लिए हरियाणा सरकार ने किसानों (Haryana Agriculture News) के खाते में अनुदान के तौर पर 101 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि, क्लस्टर-दो के सात जिलों में खरीफ- 2023 के दौरान कपास की फसल को नुकसान हुआ था। कुदरत प्रभावित किसानों के नुकसान की भरपाई हरियाणा फसल सुरक्षा योजना के तहत की गई है।
फसलों का बीमा ऐसे करें
- सबसे पहले मशीनों की खरीद पर अनुदान हेतु आनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर चार अगस्त तक मांगे गए हैं।
- जो किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं।
- अगर किसान केसीसी मे दर्ज फसल को बदल कर अन्य फसल की बुआई करते हैं तो इसकी सूचना संबंधित बैंक शाखा को दें।
- किसानों का सही समय पर फसल का बीमा हो सके व किसानों को क्लेम राशि समय पर दी जा सके।
- जिन किसानों ने बैंकों से फसली ऋण नहीं लिया है, वे सभी किसान सीएससी केंद्रों पर जाकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।
- जो किसान स्वयं अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहते हैं, वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाइट www.pmfby.gov.in पर जाकर अपनी फसलों का बीमा कर सकते हैं।