8 October weather update : हरियाणा में 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

Sonia kundu
3 Min Read

8 October weather update : हरियाणा में मौसम के तेवर आज फिर बिगड़ने वाले हैं। IMD द्वारा 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरजचमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। सात जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। कल यानि 8 अक्टूबर को बारिश के आसार कम हैं लेकिन जिस तरह से मौसम ने अचानक से करवट ली है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी दोतीन दिन तक बारिश की संभावना बनी रहेगी।

हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि आज यानि 7 अक्टूबर को हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल में अधिकतर इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद और भिवानी में हल्की तथा सिरसा में बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी।

8 October weather update : गुलाबी ठंड की होने लगी दस्तक

इससे पहले सोमवार को हरियाणा के जींद समेत कई जिलों में बारिश हुई। रात भर बूंदाबांदी चलती रही। इसके चलते ठंडक महसूस की गई और लोगों ने कंबल निकाल दिए। कूलर और फर्राटे अंदर पैक किए जाने लगे हैं। ऑफिशियल तौर पर कहें तो गुलाबी ठंड अब शुरू हो चुकी है। आगामी दिनों में रात का तापमान कम होता जाएगा और ठंड बढ़ती जाएगी। कुछ दिनों तक दिन में तो गर्मी का अहसास रहेगा लेकिन शाम और सुबह के समय मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

8 October weather update : हिसार सबसे ठंडा, 18.4 डिग्री पहुंचा रात का तापमान

हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा जिला है। यहां रात का तापमान 18.4 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है। वहीं दिन का तापमान भी छह डिग्री तक गिर गया है। पिछले दिनों दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास चल रहा था लेकिन सोमवार को करनाल और कुरुक्षेत्र में दिन का तापमान 29 डिग्री तक दर्ज किया गया।

8 October weather update : आगे कैसा रहेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक 8 और 9 अक्टूबर को मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस दौरान किसी भी जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

Web Stories

Share This Article
ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी Nokia के इस रग्ड फोन की 6 वर्ष के बाद वापसी, नए डिजाइन के साथ मिलेंगे ये बेहत्तर फिचर