Jind News : सरकारी अस्पतालों का ओपीडी का समय बदला, सुबह 9 बजे से इतने बजे खुला रहेगा अस्पताल, देखें पूरी जानकारी

Anita Khatkar
3 Min Read

Jind News : जींद : नागरिक अस्पताल व उपमंडल सरकारी अस्पतालों में 16 अक्टूबर से ओपीडी का समय (opd time civil hospital jind) बदल जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में सुबह नौ बजे से ओपीडी की शुरूआत होगी और तीन बजे तक चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। जबकि अब तक अस्पताल आठ बजे से दो बजे तक खुला रहता था। सर्दियों के मौसम को देखते हुए अब एक घंटा बाद में ओपीडी की शुरूआत की जाएगी व एक घंटा बाद छुट्टी होगी।

ओपीडी (opd civil hospital) के अलावा दवा लेने और टेस्ट कराने के समय में भी परिवर्तन हो गया है। वहीं दूसरी ओर सर्दी बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बदलते मौसम की वजह से बुखार, जुखाम, खांसी एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।

नौ से दोपहर तीन बजे तक खुलेगा अस्पताल
जिला नागरिक अस्पताल (Jind news) व उपमंडल नागरिक अस्पताल में चेकअप के लिए ओपीडी पर्ची बनवाने का समय प्रात: नौ बजे से तीन बजे तक होगा। इसी तरह ओपीडी में दवा के लिए खुलने वाली खिड़की का समय प्रात: नौ बजे से तीन बजे किया गया है। वहीं अस्पताल में होने वाले विभिन्न तरह के टेस्ट के लिए लैब में सैंपल का समय भी सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहेगा। फिर दो बजे तक सैंपल रिपोर्ट दी जाती थी। अब आगामी 15 अप्रैत तक नागरिक अस्पताल की ओपीडी, टेस्ट एवं दवा लेने का समय यही रहेगा। व

दो दिन की छुट्टी के बाद अस्पताल में (Jind news) उमड़ी मरीजों की भीड़
दिन के समय गर्मी व रात व सुबह हल्की ठंड होने लगी है। बदलते मौसम के चलते सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को अस्पताल खुलते ही मरीजों की काफी भीड़ लगी। अस्पताल में सुबह नौ बजे ही मरीज पहुंचने शुरू हो गए थे। जहां पर ओपीडी पर्ची बनवाने वाले काउंटर पर दोपहर 12 बजे तक मरीजों की लाइन लगी रही। इसके बाद दवाई काउंटर पर भी भीड़ रही। सोमवार को अस्पताल में करीब 1700 से ओपीडी हुई। इसमें 300 से 350 मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं जिन्हें या तो बुखार है या फिर खांसी है।

Jind News : सरकारी अस्पतालों का ओपीडी का समय बदला, सुबह 9 बजे से इतने बजे खुला रहेगा अस्पताल, देखें पूरी जानकारी

Jind News : सरकारी अस्पतालों का ओपीडी का समय बदला, सुबह 9 बजे से इतने बजे खुला रहेगा अस्पताल, देखें पूरी जानकारी

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला (Dr Rajesh Bhola Dy MS Jind)ने बताया कि 16 अक्टूबर से अस्पताल के ओपीडी के समय में बदलाव होगा। अब अस्पताल नौ बजे से तीन बजे तक खुला रहेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही शेड्यूल बनाया हुआ है। अब यह 15 अप्रैल तक नौ बजे ही अस्पताल खुलेगा। इसके बाद ही समय में बदलाव किया जाएगा।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।