HSSC Clerk Document Verification: हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा चयनित नवचयनित लिपिकों (क्लर्क) के शैक्षणिक और अन्य दस्तावेजों की जांच के लिए 6 कमेटियों का गठन किया है। यह जांच क्षेत्रीय और मुख्यालय स्तर पर होगी, जिसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों में सहायक निदेशक, अधीक्षक, सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लिपिक सहित अन्य कर्मचारी शामिल किए गए हैं।
HSSC Clerk Document Verification: कमेटियों की भूमिका और संरचना
इन समितियों का उद्देश्य नवचयनित क्लर्कों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की पूरी तरह से सत्यता की जांच करना है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज़ विभागीय मानकों के अनुरूप हों। इसके अलावा, समितियां समयबद्ध तरीके से अपनी रिपोर्ट जमा करेंगी, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया में कोई देरी न हो।
HSSC Clerk DV Committee: समितियों की संरचना निम्नलिखित है:
कमेटी नं. 1:
अध्यक्ष: श्री अनिल दलाल (सहायक निदेशक – एकेडमिक)
सदस्य: श्री प्रेम कुमार (अधीक्षक), श्री शिव कुमार (सहायक), श्री दीपक (लिपिक),
श्री गौरव (डाटा एंट्री ऑपरेटर),
श्री अंकित चौहान (डाटा एंट्री ऑपरेटर),
श्री रवि कुमार (सुख सहायक)
कमेटी नं. 2:
अध्यक्ष: श्री जोगेन्द्र सेतिया (सहायक निदेशक)
सदस्य: श्री राजीव शर्मा (अधीक्षक), श्री गौरव गुप्ता (सहायक),
श्री गौरव (लिपिक),
श्री अमित कोहली (डाटा एंट्री ऑपरेटर),
श्री दिनेश (डाटा एंट्री ऑपरेटर), मोहित कुमार (सुख सहायक)
कमेटी नं. 3:
अध्यक्ष: श्री विरेन्द्र दहिया (सहायक निदेशक)
सदस्य: श्री धूप सिंह (उप-अधीक्षक),
श्री करनैल (सहायक),
श्री राहुल (लिपिक),
श्री विकास (डाटा एंट्री ऑपरेटर), श्री अंकित शर्मा (डाटा एंट्री ऑपरेटर),
श्री विशाल कुमार (सुख सहायक)
कमेटी न.4
1. श्री राज कुमार, प्रोजेक्ट आफिसर – अध्यक्ष
2. श्री संजीव गुलिया, उप-अधीक्षक – सदस्य
3. श्री रितेश, सहायक – सदस्य
4. श्री मुकेश कुमार, लिपिक
5. श्री प्रदीप, डाटा ऐन्टरी आपरेटर
6. श्री राहुल, डाटा ऐन्टरी आपरेटर
7. श्री प्रदीप वर्मा, सुख सहायक
कमेटी न. 5
1. श्री अनिल कुमार, सहायक निदेशक – अध्यक्ष
2. श्री इन्द्र सिंह, उप-अधीक्षक – सदस्य
3. श्री रोहन धिमान, सहायक – सदस्य
4. श्री कुलदीप, लिपिक
5. श्री मोनु – डाटा ऐन्टरी आपरेटर
6. श्री मंजीत सिंह – डाटा ऐन्टरी आपरेटर
7. श्री सुरेन्द्र कुमार – सुख सहायक
मुख्यालय स्तर पर कमेटी नं. 6
श्रीमती हरिता मलिक (सहायक निदेशक – एकेडमिक) – अध्यक्ष
श्री विनोद कम्बोज (अधीक्षक) – सदस्य
श्री प्रवीण जलवा (सहायक) – सदस्य
श्री सोहन लाल (लिपिक)
श्री पारस (डाटा एंट्री ऑपरेटर)
श्री संजय कुमार (डाटा एंट्री ऑपरेटर)
श्री सचिन (सुख सहायक)
Clerk DV Timetable And Place: समय और स्थान की सूचना जल्द
कमेटी की बैठक का समय और स्थान जल्द ही सभी संबंधित अधिकारियों और उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही, दस्तावेज़ों की जांच की प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरी की जाएगी, ताकि योग्य उम्मीदवारों को सरकारी सेवाओं में मौका मिल सके।
हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग (Department of secondary education haryana) द्वारा की गई यह पहल चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रक्रिया सरकारी सेवाओं में योग्य और पात्र उम्मीदवारों के चयन को सुचारू रूप से लागू करने के उद्देश्य से की गई है, जिससे विभाग की कार्यक्षमता में सुधार होगा।