Dana Cyclone: चक्रवाती तूफान दाना की तबाही का अलर्ट!पुरी-कोणार्क के मंदिर बंद, उड़ानें रद्द,120 किमी/घंटे की रफ्तार से कहर बरपने की घंटी

Anita Khatkar
3 Min Read

Dana Cyclone: ओडिशा: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना, अब खतरनाक रूप ले चुका है और तेजी से ओडिशा के तट की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह तूफान 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है। बुधवार शाम तक यह तूफान पारादीप से 460 किमी और सागर द्वीप से 500 किमी दूर था।

Dana Cyclone: 24 अक्टूबर को होगा लैंडफॉल

IMD के मुताबिक, Dana Cyclone, 24 अक्टूबर की देर रात लगभग 2 बजे भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के पास लैंडफॉल करेगा। लैंडफॉल की प्रक्रिया 5 घंटे तक चलेगी, जिसमें यह तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्सों से गुजरेगा। इसके प्रभाव से ओडिशा के 14 जिले चपेट में आ सकते हैं, जहां भारी बारिश और तेज़ हवाओं का कहर बरपने की आशंका है।

Dana Cyclone Effects: कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द

तूफान के संभावित प्रभाव को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 15 घंटे के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। साथ ही, पुरी और आसपास के क्षेत्रों में तूफान का असर गंभीर रूप से देखा जा सकता है।

श्रद्धालुओं से पुरी और कोणार्क मंदिर न जाने की अपील

पुरी कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि 24 और 25 अक्टूबर को जगन्नाथ मंदिर न जाएं, क्योंकि मंदिर में दर्शन की सुविधा बंद कर दी गई है। इसके अलावा, कोणार्क का सूर्य मंदिर भी अगले दो दिनों तक बंद रहेगा। कार्तिक मास के लिए मंदिर परिसर में रुकी हुई विधवा महिलाएं भी दर्शन नहीं कर सकेंगी।

Dana Cyclone: चक्रवाती तूफान दाना की तबाही का अलर्ट!पुरी-कोणार्क के मंदिर बंद, उड़ानें रद्द,120 किमी/घंटे की रफ्तार से कहर बरपने की घंटी
Dana Cyclone: चक्रवाती तूफान दाना की तबाही का अलर्ट!पुरी-कोणार्क के मंदिर बंद, उड़ानें रद्द,120 किमी/घंटे की रफ्तार से कहर बरपने की घंटी

हाई अलर्ट और सुरक्षा इंतजाम

ओडिशा सरकार ने 14 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है, और आपदा प्रबंधन टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। तटवर्ती इलाकों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

चक्रवाती तूफान Dana से उत्पन्न खतरे को देखते हुए राज्य प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।