IIT Alternatives: इंजीनियरिंग और टेक्निकल कॉलेजों में एडमिशन का ख्याल आते ही अधिकतर छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की ओर रुख करते हैं। देश के सबसे प्रतिष्ठित टेक्निकल कॉलेज में पढ़ने की इच्छा हर छात्र की होती है। लेकिन यह प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण होती है। वर्ष 2024 तक देश के 23 IIT में कुल 17,760 सीटें ही हैं, जो बीते साल 355 सीटें बढ़ने के बावजूद सीमित हैं। ऐसे में, जब करीब 12 लाख छात्र आईआईटी-जेईई में बैठते हैं, सभी का चयन हो पाना संभव नहीं होता। इसलिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि छात्रों को अन्य प्रमुख एंट्रेंस परीक्षाओं पर भी ध्यान देना चाहिए, जो उनके लिए करियर के नए अवसर खोल सकती हैं।
IIT Alternatives: आईआईटी के अलावा और क्या हैं विकल्प?
आईआईटी के अलावा देश में कई प्रमुख एंट्रेंस परीक्षाएं हैं, जो छात्रों को उच्च शिक्षा और करियर के बेहतरीन विकल्प देती हैं। इनमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (यूसीईईडी), इंडियन मरीटाइम यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (IMU-CET), इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की एंट्रेंस परीक्षाएं प्रमुख हैं। इसके अलावा, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की एस परीक्षा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा भी छात्रों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
देश में कई प्रमुख राज्य स्तरीय परीक्षाएं भी होती हैं, जिनमें बीआईटीएसएटी, महाराष्ट्र सेट, केरला एंट्रेंस टेस्ट, पश्चिम बंगाल जेईई और पीयू सेट शामिल हैं। इन परीक्षाओं में भाग लेकर छात्र IIT के अलावा भी विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पा सकते हैं। इसके साथ ही, VIT (वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित विकल्प है।
IIT Alternatives: एनआईटी, ट्रिपल आईटी और अन्य गवर्नमेंट फंडेड संस्थानों में प्रवेश
आईआईटी के अलावा देश में 31 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), 26 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी), और 40 सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (GFTI) हैं। इन संस्थानों में कुल 60,000 सीटें हैं, जिन पर ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JOSAA) के माध्यम से दाखिला दिया जाता है। NIT में कुल 24,229 सीटें, ट्रिपल आईटी में 8,546 सीटें और जीएफटीआई में 9,402 सीटें उपलब्ध हैं। जेईई मेन और एडवांस्ड के आधार पर छात्रों की काउंसलिंग की जाती है, और चयनित छात्रों को इन संस्थानों में दाखिला मिलता है।
2025 के सेशन के लिए जेईई की तैयारियां
2025 के सेशन के लिए JEE (जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम) जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन के बाद, छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र होते हैं, जो IIT में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। हालांकि, जेईई की तैयारी के साथ ही छात्रों को अन्य एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी समानांतर करनी चाहिए, ताकि उनके पास विभिन्न संस्थानों में दाखिले के अवसर बढ़ सकें।
विदेश में पढ़ाई के विकल्प: स्कॉलिस्टिक असेसमेंट टेस्ट (एसएटी)
अगर कोई छात्र भारत से बाहर पढ़ाई करने का सपना देखता है, तो उसे स्कॉलिस्टिक असेसमेंट टेस्ट (SAT) की तैयारी करनी चाहिए। SAT के जरिए छात्रों को अमेरिका, यूके, कनाडा और इटली की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिल सकता है। एसएटी में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को स्कॉलरशिप भी मिलती है, जिससे उनकी पढ़ाई और हॉस्टल जैसी सुविधाओं का खर्च यूनिवर्सिटी द्वारा वहन किया जाता है। यह परीक्षा साल में सात बार ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है और 12वीं पास छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) छात्रों के पास करियर के कई विकल्प
बारहवीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषय रखने वाले छात्रों के पास करियर के अनगिनत विकल्प होते हैं। इंजीनियरिंग के अलावा ये छात्र कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और रोबोटिक्स जैसे उभरते क्षेत्रों में भी करियर बना सकते हैं। इसके अलावा, PCM वाले छात्र सिविल सर्विस, CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी), और ह्यूमैनिटीज जैसे कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं, जो उनके करियर के विभिन्न रास्ते खोलते हैं। जबकि कॉमर्स, आर्ट्स और अन्य स्ट्रीम के छात्र इंजीनियरिंग या टेक्निकल फील्ड में प्रवेश नहीं ले सकते, PCM छात्रों के पास हर दिशा में आगे बढ़ने के अवसर होते हैं।
तैयारी का दायरा बढ़ाएं, सफलता के अवसर भी बढ़ेंगे
IIT में एडमिशन की प्रतियोगिता बेहद कठिन है, लेकिन छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। देश में कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थान और एंट्रेंस एग्जाम हैं, जिनके माध्यम से छात्र बेहतरीन करियर बना सकते हैं। IIT, NIT, ट्रिपल आईटी और अन्य सरकारी संस्थानों में दाखिले के लिए JEE की तैयारी के साथ ही अन्य परीक्षाओं की ओर भी ध्यान दें, ताकि आपके पास कई विकल्प मौजूद रहें।