Haryana Police : हरियाणा में पुलिस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल : 2 वरिष्ठ IPS को DGP और 4 IPS को ADGP के पद पर प्रमोशन

Haryana Police Promotion List : हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने प्रमोशन से संबंधित एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें 1992 बैच के 2  IPS अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) से पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह पदोन्नति वित्त विभाग की सहमति के आधार पर की गई है, जिसके तहत दो अस्थायी DGP पदों का सृजन किया गया है।

इस आदेश के अनुसार, श्री ओम प्रकाश सिंह, IPS, ADGP/HSNCB हरियाणा और श्री अजय सिंघल, IPS, ADGP/रेलवे एवं कमांडो (H), पंचकुला को यह पद दिया गया है। यह पदोन्नति तत्काल प्रभाव से लागू होगी जिसमें इन अधिकारियों के वेतनमान लेवल-16 के अनुसार 205400-224400 रुपये होगा।

चार IPS अधिकारियों को मिली ADGP की पदोन्नति

इसके साथ ही, 1998 बैच के चार IPS अधिकारियों को ADGP के पद पर पदोन्नति दी गई है। इनमें शामिल हैं:

1. श्री विकास कुमार अरोड़ा, IPS , कमिश्नर ऑफ पुलिस, गुरुग्राम

2. श्री सौरभ सिंह, IPS, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, सुरक्षा,CID, हरियाणा

3. श्री हरदीप सिंह दून, IPS, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर, हरियाणा

4. श्री राजेंद्र कुमार, IPS, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, दक्षिण रेंज, रेवाड़ी

इन 4 अधिकारियों को ADGP के रूप में पदोन्नत किया गया है, जिसका वेतनमान लेवल-15 के अनुसार 182200-224100 रुपये होगा। यह पदोन्नति भी तत्काल प्रभाव से लागू की गई है और इसके लिए दो वर्षों के लिए अस्थायी पदों का सृजन किया गया है।

यहां देखें पत्र

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *