Haryana NHM salary freeze: पंचकुला: हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों के लिए 7वीं केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के लाभों को तुरंत प्रभाव से रोकने का निर्णय लिया था जिसे अब 24 घंटे में ही वापिस ले लिया है। वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए नए निर्देशों के तहत NHM के कर्मचारियों के सेवा नियमों को फ्रीज कर दिया जनता था, जिससे करीब 17,000 कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होने की संभावना थी। अब सरकार ने NHM कर्मचारियों के विरोध देखते हुए ये फैसला वापिस ले लिया है।
Haryana NHM salary freeze: कर्मचारियों में बढ़ा था असंतोष
मंगलवार को जारी हुए इस आदेश के बाद कर्मचारियों में नाराजगी का माहौल था। NHM के कर्मचारी सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को आदेश की प्रति सौंपी। कर्मचारियों ने चेतावनी दी थी कि यदि उनका मुद्दा हल नहीं हुआ, तो वे बुधवार को जिला मुख्यालयों पर आदेशों की प्रतियां जलाएंगे और काली दिवाली मनाने का निर्णय लेंगे। NHM कर्मचारियों ने बुधवार को सुबह विरोध किया जिसके बाद ये आदेश वापिस लिए गए।
Haryana NHM salary freeze: सेवा नियमों का फ्रिज करने के आदेश में ये था
वित्त विभाग ने NHM को स्पष्ट रूप निर्देश दिए थे कि 7वीं CPC के लाभों की प्रक्रिया तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक सभी आवश्यक अनुमतियाँ और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते। NHM को यह भी निर्देश दिया गया था कि:
1. NHM के कर्मचारियों को सेवा बाय-लॉज के तहत लाभ देने के लिए वित्त विभाग द्वारा जारी किसी भी पूर्व स्वीकृति की प्रति प्रस्तुत करें।
2. वित्त विभाग द्वारा पहले से दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
3. NHM के कर्मचारियों के लिए नई प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया शुरू करें।
सेवा नियमों के फ्रीज होने से कर्मचारियों को केवल निर्धारित वेतन मिलेगा, भत्ते प्रदान नहीं किए जाएंगे, जिसे अब NHM कर्मचारियों के विरोध के बाद वापिस ले लिया है।